26 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमक्राईमनामागुमनाम पत्र में सांसद नवनीत राणा को सावधान रहने की सलाह  

गुमनाम पत्र में सांसद नवनीत राणा को सावधान रहने की सलाह  

लेटर में कहा गया है कि आपका का कुछ लोग कर रहे हैं पीछा  

Google News Follow

Related

अमरावती की सांसद नवनीत राणा की उमेश कोल्हे मर्डर के खिलाफ बोलने पर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। अब उन्हें एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें उन्हें सावधान रहने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि नवनीत राणा जी आप सावधान रहे आपका अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा किया जा रहा है।

गुमनाम पत्र लिखने वाले व्यक्ति ने अपने आपको सरकारी कर्मचारी बताया है। साथ ही उसने  पत्र में लिखा है कि आपने मेरी बहुत मदद की है। मै अपना नाम नहीं बता सकता हूं। मै भी आम नागरिक हूं। लेकिन आपको सावधान करना चाहता हूं। आप थोड़ा संभलकर रहिये। आपका अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा किया जा रहा है। पत्र में आगे कहा गया है कि कुछ संदिग्ध लोग राजस्थान से अमरावती आये हुए हैं। आपको बता दूं ये लोग आपके घर आकर भी गए हुए हैं।
मालूम हो कि पिछले दिनों अमरावती  मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद नवनीत राणा ने हिन्दू हित में आवाज उठाई थी। उन्होंने इस हत्या पर सवाल उठाया था जिसे बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। नवनीत राणा और उनके पति ने उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ खूब मोर्चा खोला था। दम्पति को मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद तब की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, राणा ने इस संबंध में कहा कि वह किसी से नहीं डरती है। मै हमेशा गरीब, शोषित और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी।
ये भी पढ़ें    

कर्नाटक में एक और हत्या, संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू  

कांग्रेस को एक और झटका: ईरानी की बेटी से जुड़े आरोप वाला ट्वीट हटाओ 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,561फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें