​दिल ​दहला​ देने वाली घटना​! दोस्तों को बचाने गए थे डूबे,तीन युवकों की मौत

परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने से इन तीनों की मौत हो गई।

​दिल ​दहला​ देने वाली घटना​! दोस्तों को बचाने गए थे डूबे,तीन युवकों की मौत

Shocking incident! Had gone to save friends, three youths died

नासिक के इगतपुरी में दो दिन पहले डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई, एक बार फिर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है|​​ इगतपुरी में नगर परिषद तालाब में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस​ घटना को लेकर क्षेत्र मातम पसरा हुआ है​|
दोपहर करीब तीन दोस्त इगतपुरी शहर के नगर परिषद तालाब पर घूमने गए थे। इस बार दोनों ने नहाने का निश्चय किया और सरोवर में छलांग लगा दी। पानी का अंदाजा न लगने से दोनों डूबने लगे, इन दोनों को डूबता देख तीसरा भी उनकी मदद के लिए गया और भी डूब गया।
इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी जनसेवा प्रतिष्ठान व स्थानीय युवकों ने उन्हें बाहर निकालने के लिए झील में बचाव कार्य शुरू किया|​​ कुछ घंटों की मशक्कत के बाद डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत इगतपुरी के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दुर्भाग्य से इनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनमें से एक यात्री के रूप में इगतपुरी कस्बे में आया था, लेकिन दोस्त के साथ घूमने आया और उसकी जान चली गई।

उनके निधन की खबर सुनते ही कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल देखा गया|परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने से इन तीनों की मौत हो गई। इस बीच इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है और दुख भी जताया जा रहा है|​ ​

दिलचस्प बात यह है कि महज दो दिन पहले इगतपुरी तालुका के देओल इलाके के नदी तल में मछली पकड़ने गए दो सगे​​ भाइयों के डूबने की घटना हुई थी|​​ दोनों के डूबने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी। तीन दिन बाद उसका शव मिला था। इस घटना को दो दिन भी नहीं बीते हैं। ऐसा ही नया ​वाक्या​ इगतपुरी शहर से सामने आया है|​​ मृत युवकों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं।
​यह भी पढ़ें-​

महाराष्ट्र में विवादों के बीच रमेश बैस ने संभाली राज्यपाल की कमान

Exit mobile version