दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में हुई अनियमितता को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर ईडी ने राजधानी में 26 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें इससे पहले भी ईडी और सीबीआई ने लगभग 100 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें पूर्व नौकरशाह,और नेता शामिल हैं। जांच एजेंसियों ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें विजय नायर, समीर महेन्द्रू और अभिषेक बोइनपल्ली शामिल हैं। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ में नए नाम सामने आये हैं। इन आरोपियों की इस मामले में भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। शुक्रवार को जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, इनमें कुछ लोग कारोबारी हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यहां से ईडी को काफी सबूत मिले हैं। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
बता दें कि मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। इन्हीं के देखरेख नई शराब नीति बनाई गई है। सिसोदिया के ही पास आबकारी विभाग है। उनपर नई शराब नीति के तहत कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें
हिंदुत्व विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र में फंसी ठाकरे सेना पर लाल रंग की झालर