मुंबई एनआईए के कार्यालय में एक धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई है। ईमेल में कहा गया है कि तालिबान से आये एक शख्स द्बारा मुंबई में हमला करेगा। इस घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक एजेंसी से अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी के कार्यालय में ईमेल के जरिये यह जानकारी दी गई हैं तालिबान का एक व्यक्ति मुंबई में हमला करेगा। उसके बाद मुंबई पुलिस और आतंकवाद रोधी दस्ता (एसटीएस) को अलर्ट रहने को कहा गया है। इस मामले में जांच करने पर पता चला गया है कि जिस आईपी यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस पाकिस्तान का है।
मालूम हो कि पिछले महीने भी ऐसा ही मेल एजेंसी को भेजा गया था। जिसके बाद इस मेल ही जांच की गई थी। हालांकि इसमें कोई बड़ी सुचना नहीं मिली। संदेह जताया जा रहा है कि किसी ने शरारत की है।
ये भी पढ़ें
भारत की कट्टर विरोधी US सांसद पर क्यों गिरी गाज? जाने पूरा मामला
शराब घोटाला: चार्जशीट में केजरीवाल का भी नाम, मिलीभगत का आरोप