28 C
Mumbai
Sunday, September 22, 2024
होमक्राईमनामायोगी का डंडा: बाहुबली अतीक अहमद की 35 करोड़ की सम्पत्ति होगी...

योगी का डंडा: बाहुबली अतीक अहमद की 35 करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क

पुलिस और प्रशासन लखनऊ जाकर करेंगे 

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद की 35 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क करने  का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन का कहना है कि अतीक अहमद ने यह सम्पत्ति अवैध तरीके से अर्जित की है। प्रयागराज जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन ने अहमद की सम्पत्ति को लखनऊ जाकर सम्पत्ति को कुर्क करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर के विकास खंड में 400 वर्ग  मीटर जमीन है। जो अतीक अहमद के नाम पर है। इसी तरह भैसोरा में भी अहमद के नाम  51 बिस्वा जमीन है। वर्तमान में दोनों की कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें से एक जमीन आवासीय है तो दूसरी व्यावसायिक है।
बताया जा रहा है कि धूमनगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इस जमीनों को चिन्हित किया गया है। वहीं प्रयागराज जिलाधिकारी संजय खत्री ने इन दोनों जमीनों को  कुर्क करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि सितंबर में भी प्रशासन अतीक अहमद की आठ  करोड़ की सम्पत्ति जब्त की थी। यह संपत्ति लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित  बंगले को कुर्क किया था। अब तक अतीक अहमद और उनके गुर्गों के खिलाफ करते हुए सरकार 986 करोड़ रूपये की सम्पत्ति कुर्क है। बता दें कि वर्तमान में अतीक अहमद  गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें 

 

उद्धव ठाकरे को मत देने का अर्थ है कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस को मत

केवल गाली देना कोई अश्लील कृत्य का अपराध नहीं है​ ? – सुप्रीम कोर्ट ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें