राजस्थान: गोवंश की कटी पूंछ मंदिर में फेंकने वाला बबलू शाह गिरफ्तार!

स्थानिक हिंदुओं ने दोषी को तुरंत पकड़ कर कारवाई न करने पर उग्र आंदोलन का इशारा भी दिया था।

राजस्थान: गोवंश की कटी पूंछ मंदिर में फेंकने वाला बबलू शाह गिरफ्तार!

Rajasthan: Bablu Shah, who threw the chopped tail of a cow in the temple, arrested!

राजस्थान के भीलवाड़ा में मंदिर में किसी ने गोवंश की पूंछ फेंक कर बवाल करने की कोशिश की थी, जिसके बाद बवाल हुआ भी। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन तीन दिन से अलर्ट पर था, तो दूसरी तरफ घटना की जांच जारी थी। अब मामले में मुहम्मद निसार का बेटा बबलू शाह गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंदिर में गोवंश की पूँछ मिलने के बाद जबरदस्त प्रदर्शन भी हुए, भीड़ ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किए दरम्यान पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस बलप्रयोग से प्रदर्शन पर काबू पाया था। प्रदर्शन में शांति भांग करने के आरोप में 18 लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थी। मामला इतना गंभीर था की भीलवाड़ा के एसपी राजन दुष्यंत ने इस मामले को अपने हाथ में लेकर, जांच में 10 टीमें लगा दी। सांप्रदायिक तनाव के चलते शहर में बाजार तक बंद रखें गए थे।

यह भी पढ़ें:

उत्तरप्रदेश की नई सोशल मीडिया पॉलिसी; देशविरोधी पोस्ट करने पर ‘आजीवन कारावास’!

ICC चेअरमैन : निर्विवाद चुने गए जय शाह; लोगों ने कहा पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं !

मामले में पुलिस ने सभी एंगल से जांच करते हुए करीब 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज का सत्यापन किया। दरम्यान अपने खबरियों को भी सूचना दी गई थी। जिसके बाद मामले में आरोपी मुहम्मद निसार का पुत्र बबलू शाह गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान बबलू से एक चाकू भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही अन्य 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसें पूछताछ जारी है।

भीलवाड़ा जैसे अतिसंवेदनशील शहर में ऐसी घटना के बाद माहौल बिगड़ने की पूरी आशंका थी। साथ ही स्थानिक हिंदुओं ने दोषी को तुरंत पकड़ कर कारवाई न करने पर उग्र आंदोलन का इशारा भी दिया था।

यह भी पढ़ें: 

मालवण में प्रवेश की छत्रपति शिवाजी महाराज की नई प्रतिमा, पुलिस ने की जांच!

ममता बॅनर्जी: आप बंगाल जलाएंगे तो…हम यूपी, झारखंड, ओडिशा, आसाम भी नहीं रुकेंगे; बयान के बाद बढ़ा विवाद!

आसाम में ‘मियां’ विवाद, मुख्यमंत्री के खिलाफ 18 दलों की एकजुट !

 

Exit mobile version