पश्चिम रेलवे की मुंबई डिविजन की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने एक बड़े अभियान के तहत शहर के उपनगरीय रेल नेटवर्क में चिपकाए गए फर्जी ‘तांत्रिक’ और ‘वशीकरण बाबा’ के पोस्टरों पर शिकंजा कस दिया है। यह पोस्टर अवैध रूप से लोकल ट्रेनों और रेलवे प्लेटफॉर्मों की दीवारों पर लगाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान 22,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए गए हैं और एक आरोपी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
RPF अधिकारियों के अनुसार, इन पोस्टरों में जादुई उपायों से प्रेम, धन, या स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने जैसे झूठे वादे किए जाते है, जो न केवल यात्रियों को भ्रमित करते थे बल्कि रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। सोशल मीडिया और ‘रेल मदद पोर्टल’ पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौड़ के निर्देश पर एक विशेष प्रवर्तन टीम गठित की गई। यह अभियान उपनिरीक्षक संतोष सोनी के नेतृत्व में चलाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी समद ने मुख्य सरगना और उसके एक साथी के ठिकाने का खुलासा किया। आरपीएफ टीम ने मीरा रोड स्थित उनके ठिकाने पर छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अतिरिक्त 22,000 पोस्टर बरामद हुए। सभी आरोपियों और जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ अंधेरी पोस्ट को सौंप दिया गया।
आरपीएफ अधिकारी ने बताया, “यह कार्रवाई रेलवे परिसरों को फर्जी और भ्रामक विज्ञापनों से मुक्त करने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है। हमारा उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की सुंदरता दोनों को बनाए रखना है।” पिछले एक महीने में ही RPF ने 29 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है, जो ऐसे ही पोस्टर चिपका रहे थे। इस दौरान कुल 49,100 पोस्टर जब्त किए गए और अदालत द्वारा ₹13,000 का जुर्माना भी लगाया गया।
यह अभियान मई 2025 में चलाए गए एक समान अभियान का ही विस्तार है, जिसमें 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 37,400 पोस्टर जब्त किए गए थे। उस समय ₹26,500 का जुर्माना लगाया गया था। आरपीएफ का कहना है कि यह निरंतर चलने वाला अभियान रहेगा ताकि मुंबई की लोकल ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों को फर्जी तांत्रिकों के भ्रामक विज्ञापनों से पूरी तरह मुक्त कराया जा सके।
यह भी पढ़ें:
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारा तय, तेजस्वी बने सीएम चेहरा!
तालिबान ने टांगीं पकड़े गए पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट और राइफलें -VIDEO वायरल
बिहार में एनडीए में बढ़ी तनातनी, नीतीश के ‘यू-टर्न’ के आसार तेज!



