रूस के स्कूल में फायरिंग: बच्चों सहित 13 की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या

रूस की जांच एजेंसी के अनुसार इस गोलीबारी की घटना में  ​दो स्कूल सुरक्षा गार्ड, दो शिक्षक और पांच ​बच्चों​ की हमले में मौत हो गयी​|​ ​​वही​, एजेंसी ने इस बात ​कि ​पुष्टि की है कि ​हमलावर ने ​स्वयं गोली मारकर ​आत्महत्या की है।​​

रूस के स्कूल में फायरिंग: बच्चों सहित 13 की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या

School firing: 13 killed including children, attacker commits suicide

रूस के एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई और 21 लोगों के घायल होने की घटना प्रकाश में आयी है। मरने वालों में सात बच्चे भी शामिल हैं। यह फायरिंग इज़ास्क शहर में हुई थी। एएफपी की रिपोर्ट है कि हमलावर ने गोली मारने के बाद स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

रूस की जांच एजेंसी के अनुसार इस गोलीबारी की घटना में  ​दो स्कूल सुरक्षा गार्ड, दो शिक्षक और पांच बच्चों​ की हमले में मौत हो गयी|​ ​वही​, एजेंसी ने इस बात ​कि ​पुष्टि की है कि ​हमलावर ने ​स्वयं गोली मारकर ​आत्महत्या की है।​​

जांच अधिकारियों के मुताबिक, ”हमलावर ने काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी जिस पर नाजी चिन्ह लगा हुआ था। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इसकी पहचान की जा रही है।” रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमले में 20 लोग घायल हुए हैं। हमले में कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं। रेस्क्यू और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।

​यह भी पढ़ें-​

संतोष बांगड़ पर हमला: कांग्रेस ने बताया इसे जनता के गुस्से का प्रकोप !

Exit mobile version