नई दिल्ली। ईद पर सलमान खान और दिशा पाटनी की रिलीज हुई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड’ सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद सलमान के फैंस को काफी पसंद आ रही है। सलमान खान ने फिल्म के रिलीज से पहले कहा था कि इस फिल्म के कमाई का कुछ हिस्सा कोरोना से पीड़ित मरीजों के मदद में खर्च किया जायेगा।
वहीं, इस फिल्म के निर्माता को बड़ा झटका लगा है। हुआ यह है कि फिल्म के रिलीज के कुछ घंटों बाद ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर लीक हो गई। कुछ पाइरेसी करने वाली साइट्स ने इस फिल्म को फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। जबकि सलमान खान ने फिल्म के रिलीज से पहले लोगों से पाइरेसी से बचने की सलाह दी थी।वहीं ,खबर है कि सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई साइबर सेल से इस संबंध में शिकायत की है ,लेकिन अभी एफआरआई दर्ज नहीं की गई है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस जांच शुरू कर दी है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि वॉट्सएप और टेलीग्राम जैसे कई प्लैटफॉर्म पर ‘राधे’ का पाइरेटेड वर्जन सर्कुलेट किया जा रहा है। इस रिपोर्ट की मानें तो शिकायत के बाद अधिकारी पाइरेसी में शामिल हुए लोगों के नंबर्स को ट्रैक कर रहे हैं, जिसके बाद इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस फिल्म के मेकर्स ने पाइरेसी के खिलाफ स्टेटमेंट दिया है, जिसमें कहा गया है- ‘फिल्में जीविका और रोजगार देती हैं और ये कई लोगों के लिए कमाई का जरिया भी हैं। पाइरेसी एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा खतरा है, जिसके कारण जीविका के इस स्रोत को नुकसान पहुंच रहा है।