26 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमक्राईमनामासपा विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी, किया ट्वीट ...  

सपा विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी, किया ट्वीट …  

विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली है।  अबू आजमी धमकी मिलने के बाद कोलाबा पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत की है। 

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली है।  अबू आजमी धमकी मिलने के बाद कोलाबा पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत की है। आजमी का कहना है कि कुछ दिनों से उन्हें लगातार जान  से मारने की धमकी मिल रही है। ये धमकियां फोन कॉल या वाट्सएप के जरिये दी जा रही थी। उन्होंने इस सबंध में एक ट्वीट कर सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को संज्ञान लेने को कहा है।

गौरतलब है कि अबू आजमी को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया है जिसमें लिखा गया है कि तुम्हे तीन दिन का समय दिया गया है। वहीं सपा विधायक का कहना है कि उन्हें तीन दिन से फोन कॉल और व्हाट्सअप पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है ,लेकिन मै इसको नजरअंदाज किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर पुलिस आरोपी  का पता लगाने में जुट गई है। आबू आजमी ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” मुझे तीन दिन से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।मेरी विनती है मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस संज्ञान लें।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी उन्हें तब मिली थी जब उन्होंने औरंगजेब के समर्थन दिया था। हालांकि,उस समय उन्हें फोन कॉल पर अबू आजमी को धमकी दी गई थी, यह फोन उनके पीए ने रिसीव किया था। इस दौरान धमकी देने वाले ने आजमी के लिए अभद्र भाषा उपयोग किया।

 ये भी पढ़ें 

 

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने किया पेशाब, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

भारत का एक बार फिर बढ़ा विश्व में मान!

राजनाथ सिंह का बराक ओबामा को जवाब, कहा वे अपने बारे में भी सोचे

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें