महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली है। अबू आजमी धमकी मिलने के बाद कोलाबा पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत की है। आजमी का कहना है कि कुछ दिनों से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। ये धमकियां फोन कॉल या वाट्सएप के जरिये दी जा रही थी। उन्होंने इस सबंध में एक ट्वीट कर सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को संज्ञान लेने को कहा है।
गौरतलब है कि अबू आजमी को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया है जिसमें लिखा गया है कि तुम्हे तीन दिन का समय दिया गया है। वहीं सपा विधायक का कहना है कि उन्हें तीन दिन से फोन कॉल और व्हाट्सअप पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है ,लेकिन मै इसको नजरअंदाज किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है। आबू आजमी ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” मुझे तीन दिन से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।मेरी विनती है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संज्ञान लें।
ये महाशय मेरे निजी फ़ोन नंबर पर कॉल और Whatsapp के माध्यम से मुझे 3 दिन का टारगेट टाइम या जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला कोलाबा पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा चूका है। मुख्य मंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी (@mieknathshinde), उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी (@Dev_Fadnavis),… pic.twitter.com/0BzIbAZvYo
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) June 26, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले भी अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी उन्हें तब मिली थी जब उन्होंने औरंगजेब के समर्थन दिया था। हालांकि,उस समय उन्हें फोन कॉल पर अबू आजमी को धमकी दी गई थी, यह फोन उनके पीए ने रिसीव किया था। इस दौरान धमकी देने वाले ने आजमी के लिए अभद्र भाषा उपयोग किया।
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने किया पेशाब, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
राजनाथ सिंह का बराक ओबामा को जवाब, कहा वे अपने बारे में भी सोचे