उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नवीद उर्फ कासिब पठान नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो ‘शिव वर्मा’ बनकर फर्जी हिंदू पहचान के ज़रिए 18 से ज़्यादा हिंदू लड़कियों को फंसा चुका था। आरोपी और उसका भाई कैफ़, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते, फिर उनके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाते और अंततः धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करते थे। पुलिस अब इस मामले को बड़े धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा हुआ मानकर जांच कर रही है।
शनिवार (12 जुलाई) को पीड़िता द्वारा चौक कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले का भंडाफोड़ हुआ। शिकायत के अनुसार, आरोपी नवीद ने दो साल पहले ‘शिव वर्मा’ नाम से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। वह टीका लगाकर, कलावा पहनकर, हिंदू देवी-देवताओं की कसम खाकर खुद को ‘सच्चा हिंदू’ दिखाता था। वह पीड़िता से विवाह का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 11 जुलाई को पीड़िता ने जब नवीद का फोन देखा, तो उसकी असली पहचान, और कई अन्य लड़कियों की अश्लील तस्वीरें व वीडियो सामने आए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो नवीद ने उसे पीटा और कहा,“हिंदू लड़कियों से संबंध बनाना हमारे लिए नेक काम है।”
पीड़िता के अनुसार, नवीद के भाई कैफ ने भी उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं, उसके माता-पिता अब्बा आलम और उज़मा, तथा बहन समन ने भी इस पूरे कृत्य में सहयोग किया। जब पीड़िता गर्भवती हुई और गर्भपात से मना किया, तो नवीद ने उसके पेट पर लात मारकर गर्भपात करवा दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि नवीद के कम से कम चार इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिन पर उसने लगभग 1,900 तस्वीरें पोस्ट की हैं — जिनमें कई अलग-अलग लड़कियों के साथ की हैं। पुलिस को शक है कि शाहजहांपुर का यह गिरोह बलरामपुर के एक अन्य बड़े धर्मांतरण रैकेट से भी जुड़ा हो सकता है।
शाहजहांपुर में इस मामले को लेकर जनता में जबरदस्त आक्रोश है। हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मांग की कि ऐसे मामलों में कठोरतम दंड दिया जाए और लव जिहाद तथा धर्मांतरण के संगठनों पर सख्त कार्रवाई हो। फिलहाल, नवीद जेल में बंद है और पुलिस पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है।
यह मामला धर्म के नाम पर छल, यौन हिंसा, और ब्लैकमेलिंग का एक बेहद गंभीर और संगठित रूप है।
अगर पुलिस की आशंका सही साबित होती है, तो यह उत्तर प्रदेश में सक्रिय धर्मांतरण मॉड्यूल का एक और खुलासा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
114 वर्ष के फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक!
कनाडा: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर फेंके गए अंडे, भारत ने जताया विरोध !
फिलीपींस में 5.8 तीव्रता का भूकंप, कई प्रांतों में महसूस किए गए झटके!



