26 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमक्राईमनामा14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 'शीजान खान'

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया ‘शीजान खान’

शीजान के खिलाफ तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

Google News Follow

Related

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उनके को-एक्टर शीज़ान खान को गिरफ्तार किया है। तुनिशा की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। साथ ही तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। वहीं शीजान का कहना है कि वो तुनिशा के साथ रिलेशन में थे और वारदात से 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था। तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आज वसई कोर्ट में सुनवाई की गई। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी शीजान को फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी शीजान खान की पुलिस हिरासत आज समाप्त हो रही थी।  

28 साल के शीजान खान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि शीजान खान का तुनिशा शर्मा के अलावा किसी अन्य लड़की के साथ संबंध था और हिरासत में लिए जाने के बाद उसने अपने मोबाइल से कई चैट भी डिलीट कर दी थी। बरामद कुछ चैट के मुताबिक पता चल कि आरोपी कई अन्य लड़कियों से भी बात करता था।  

शुक्रवार को तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान पर कई आरोप लगाए और अपनी बेटी की हत्या का संदेह भी जताया। वनिता शर्मा ने कहा कि यह कैसे संभव है कि वह शीजान के कमरे में पाई गई थी और वह शीजान ही था जिसने तुनिशा को नीचे उतारा, लेकिन एम्बुलेंस या डॉक्टरों को फोन नहीं किया? वनिता शर्मा ने दावा किया कि शीजान ने तुनिशा को हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था। पिछले दिन तुनिशा की मां ने शीजान पर आरोप लगाया था कि वह उनको तुनिशा पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालता था। इसके अलावा शीजान पर तुनिशा के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है। 

ये भी देखें 

तुनिषा की मां का आरोप: शीजान तुनिषा पर धर्म बदलने का डालता था दबाव 

तुनिषा सुसाइड केस में नया मोड़: ड्रग्स लेता था शीजान खान  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें