मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ दो और महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें एक मामला छेड़छाड़ और दूसरा दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। इस प्रकार अब तक मोहसिन के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित ग्रीन ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान की गतिविधियों को लेकर अब एक के बाद एक पीड़ित सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मोहसिन वर्ष 2016 से प्रह्लाद मिश्रा के मकान में शूटिंग एकेडमी चला रहा था, जिसमें करीब 160 लड़के और 41 लड़कियां प्रशिक्षण ले चुकी हैं।
तीसरी शिकायत एक शादीशुदा महिला की ओर से सामने आई है, जिसने बताया कि मोहसिन ने उसे अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए ब्लैकमेल किया। महिला का कहना है कि उसकी हाल ही में शादी हुई थी, और मोहसिन ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह इंदौर नहीं आई, तो वह आपत्तिजनक सामग्री उसके पति को भेज देगा। डर और मानसिक दबाव में आकर जब वह इंदौर आई, तो मोहसिन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस के अनुसार, तीनों एफआईआर में से दो छेड़छाड़ और एक दुष्कर्म से संबंधित हैं। मोहसिन खान पर आरोप है कि उसने विश्वास और प्रशिक्षण के नाम पर युवतियों का शारीरिक व मानसिक शोषण किया।
मोहसिन के परिवार की पृष्ठभूमि की बात करें, तो उसके पिता सेना में सूबेदार के पद पर रह चुके हैं, जबकि उसके दो भाई इंदौर में निजी स्कूलों में शूटिंग कोच हैं। मोहसिन अपने परिवार से अलग रहता था। परिजनों ने उसकी दो बार शादी कराने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी अवांछनीय गतिविधियों के चलते विवाह नहीं हो सका।
घटना सामने आने के बाद इंदौर नगर निगम ने उस मकान की जांच शुरू कर दी है, जहां यह शूटिंग एकेडमी चलाई जा रही थी। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह देखा जा रहा है कि मकान का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अनुमति के अनुसार हो रहा था या नहीं।
इस प्रकरण ने इंदौर के खेल संस्थानों में सुरक्षा और नैतिकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी आगे आने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की तैयारी में भारत!
योगी सरकार ने दी दिव्यांग शिक्षा को नई उड़ान
यहां दंतकांति टूथपेस्ट बना उपभोक्ताओं की पहली पसंद
निमोनिया से संक्रमित मिले इंडोनेशियाई हज यात्री, 99 संक्रमित, एक की मौत



