महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में शुक्रवार सुबह गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में चार कट्टर माओवादी मारे गए, जबकि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में हुई एक अन्य मुठभेड़ में पहले ही सीपीआई (माओवादी) महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सली मारे जा चुके हैं।
गढ़चिरौली जिले के कवांडे और नेलगुंडा क्षेत्र में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए तलाशी अभियान में यह सफलता मिली। महाराष्ट्र पुलिस की विशेष C-60 कमांडो टीमों और सीआरपीएफ की 12 इकाइयों सहित कुल लगभग 300 जवान इस ऑपरेशन में शामिल थे। ऑपरेशन का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश ने किया।
मुठभेड़ शुक्रवार (23 मई) सुबह उस समय शुरू हुई, जब इंद्रावती नदी के किनारे जंगल में माओवादियों ने तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी दो घंटे तक चले ऑपरेशन में जमकर मुकाबला किया। सुरक्षा बलों को घटनास्थल से चार माओवादियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR), दो .303 राइफल, एक भारमार बंदूक, वॉकी-टॉकी, कैंपिंग उपकरण और विप्लवी साहित्य बरामद हुआ है।
इससे पहले 21 मई को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बड़े अभियान में माओवादी संगठन को करारी चोट पहुंचाई थी। इस ऑपरेशन में सीपीआई (माओवादी) महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सली मारे गए थे। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि यह अभियान नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) टीमों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था। मुठभेड़ में एक DRG जवान शहीद हुआ, जबकि कई अन्य घायल हुए।
घटनास्थल से AK-47 राइफल, SLR-INSAS कार्बाइन, और भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। आईजी सुंदरराज ने कहा कि अबूझमाड़, जो माओवादियों का सुरक्षित गढ़ माना जाता है, वहां इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई माओवादियों के मनोबल के लिए गंभीर झटका है।
लगातार मिल रही इन सफलताओं से साफ है कि सुरक्षाबल माओवादियों के गढ़ में गहराई तक घुसकर अभियान चला रहे हैं, और उनकी रणनीति प्रभावी साबित हो रही है। गढ़चिरौली से लेकर अबूझमाड़ तक, नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी भूमिका निभा रही है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की तैयारी में भारत!
योगी सरकार ने दी दिव्यांग शिक्षा को नई उड़ान
यहां दंतकांति टूथपेस्ट बना उपभोक्ताओं की पहली पसंद
निमोनिया से संक्रमित मिले इंडोनेशियाई हज यात्री, 99 संक्रमित, एक की मौत
गिरफ्तार शूटिंग कोच मोहसिन खान पर दो और युवतियों ने लगाए बलात्कार के आरोप
