हरियाणा पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हिसार की अदालत में 2,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। ज्योति पर आरोप है कि वह लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े लोगों के संपर्क में थी।
ज्योति को पुलिस ने 16 मई को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया था। चार्जशीट में दावा किया गया है कि उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस के अनुसार, शुरुआती दौर में ज्योति एक सामान्य यूट्यूबर की तरह ब्लॉग और वीडियो बनाती थी, लेकिन पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात खुफिया एजेंटों से हुई। जांच में पता चला कि उसने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम दानिश अली से संपर्क किया और लगातार संवेदनशील जानकारी साझा करती रही।
चार्जशीट में यह भी उल्लेख है कि ज्योति के आईएसआई एजेंटों शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लन से संबंध थे। ज्योति ने 2023 में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग का भी दौरा किया था, जहां दानिश से उसकी मुलाकात हुई थी। पुलिस का कहना है कि उस पर भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा करने और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सकारात्मक रूप में पेश करने का आरोप है।
भारत सरकार ने दानिश को 13 मई को अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया था। जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति का एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट से नज़दीकी रिश्ता था और वह उसके साथ इंडोनेशिया के बाली भी गई थी।
ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 और 5, तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह केस हिसार के सिविल लाइंस थाने में सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के बयान पर दर्ज किया गया था। ज्योति की ओर से उसके वकील कुमार मुकेश ने कहा कि वे चार्जशीट की समीक्षा के बाद अदालत में कानूनी जवाब देंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को निर्धारित है।
यह भी पढ़ें:
विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर में दिखा डायरेक्ट एक्शन डे!
जिन्ना और माउंटबेटन के सामने कांग्रेस ने सरेंडर किया : राकेश सिन्हा!
सजी वृंदावन-मथुरा की गलियां, जन्मोत्सव पर बांके बिहारी में विशेष मंगला आरती!



