उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जबरन धर्मांतरण का एक नया मामला सामने आया है। मंगलवार (2 दिसंबर) को पुलिस ने एक पादरी और उसकी पत्नी के खिलाफ हिंदुओं को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया। आरोपों की पुष्टि होने पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पत्नी फरार है। आरोपी दंपति की पहचान पास्टर रामू प्रजापति और उनकी पत्नी रिंकी के रूप में हुई है।
शिकायत के अनुसार, दंपति कई महीनों से बाबहनौली मोहल्ला (वार्ड 16), रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में हीलिंग और डिलीवरेंस सेवा नाम से बैठकें आयोजित कर रहे थे। इन बैठकों में कथित रूप से लोगों को चंगाई देने, चमत्कार दिखाने और धार्मिक साहित्य के माध्यम से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री शिवम सिंह राजपूत ने पुलिस को शिकायत दी कि स्थानीय लोगों ने उन्हें पैसे का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचकर उन्हें करीब दर्जनभर लोगों की मौजूदगी में एक और बैठक चलते हुए मिली।
घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। इसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंची और उपस्थित सभी लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन, टैबलेट, बाइबल, क्रॉस और अन्य धार्मिक सामग्री बरामद की है, जिनका प्रयोग कथित धर्मांतरण गतिविधियों में किया जा रहा था। शिकायत पर सर्कल ऑफिसर सिटी रंधीर मिश्रा ने जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद पादरी रामू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी पत्नी रिंकी की तलाश जारी है।
शिवम सिंह राजपूत ने बताया कि जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी दंपति ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और महिलाओं को आगे कर दबाव बनाने की कोशिश की।
घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक प्रलोभनों के जरिए किसी का धर्म परिवर्तन कराना स्पष्ट रूप से कानून के खिलाफ है और इस मामले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मामला राज्य में हो रहे कथित अवैध धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बहस और चिंता का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें:
निजी डिनर से लेकर बड़े रक्षा सौदों तक; राष्ट्रपति पुतिन का 27 घंटे का हाई-स्टेक्स दौरा
इंडिगो में हड़कंप: नए ‘रेस्ट रूल्स’ से उड़ानें रद्द, दो दिनों में 200 से ज़्यादा फ्लाइट ठप
चुनाव की आहट लगते ही TMC ने विधायक हुमायूँ कबीर को किया निलंबित
