Bihar: शिक्षकों ने छात्र को आयरन से दागा, दो शिक्षक गिरफ्तार 

Bihar: शिक्षकों ने छात्र को आयरन से दागा, दो शिक्षक गिरफ्तार 

बेगूसराय। बिहार में शिक्षकों ने हैवानियत की सीमा भी पार दिये। यह घटना है जब लॉकडाउन की वजह से स्कूल कॉलेज बंद हैं। एक निजी स्कूल के शिक्षकों ने एक छात्र को गर्म आयरन से उसके प्राइवेट पार्ट को दाग दिया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया। शिकायत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चांदपुरा चित्तरंजन टोला निवासी रणवीर सहनी की पत्नी सुधा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर आया था। उसी समय इसकी जानकारी हुई। जब उसने इस बारे में पूछा तो प्रेम ने बताया कि प्रेम ने अपनी मां को बताया कि हॉस्टल में शिक्षक ने आयरन गर्म कर दाग दिया और धमकी दी कि अगर आयरन से जलाने की बात किसी कहेगा तो स्कूल से नाम काट कर हटा देंगे। उसकी बात को सुनने के बाद सुधा देवी ने आसपास के लोगों को भी सूचना दी व नीमाचांदपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।

पीड़ित छात्र की मां सुधा देवी की शिकायत पर की। शिकायत के बाद नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार व चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीसी स्कूल पहुंच वहां से आरोपित दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर पुलिस हत्थे चढ़े आरोपी शिक्षक राहुल कुमार उर्फ किशन ने बताया कि बच्चे को जानबूझकर उनके वहां रख दिया गया। उसे फंसाया गया है। बच्चा कहीं आग पर गिरकर जल गया है।

Exit mobile version