ठाणे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 देशी पिस्टल, 80 ज़िंदा कारतूस और 25 मैगजीन जब्त किया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले बुलडाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के पास की गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ठाणे पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की थी। इसी कार्रवाई से मिले इनपुट के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। ठाणे में पकड़े गए व्यक्ति के पास से पिस्टल बरामद किया गया था।
इस शख्स से पूछताछ के बाद पता चला की बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के पास बड़े पैमाने पर हथियार मौजूद है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई में यहां से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला। छापेमारी के बाद पुलिस ने इस हथियार को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में ठाणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपियों एक नाम रमेश मिसरिया किराड़े और मुन्ना अलबे है। ये दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के बरहानपुर की दात पहाड़ी तहसील के पाचोरी रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के पाचौरी इलाका जंगली है और ऐसे स्थानों पर अवैध हथियार का निर्माण और तस्करी की जाती है। महाराष्ट्र का बुलढाणा जिला मध्य प्रदेश से सटा हुआ है।इसकी वजह से बुलढाणा जिले में कई स्थानों पर हथियारों की तस्करी की जाती है। बीते साल इसी जगह पर झारखंड की एटीएस ने कार्रवाई की थी और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किया था।
ये भी पढ़ें
कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी, जो PM मोदी के हैं आंख-कान
शरद पवार को जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले मुंबई कमिश्नर से मांगा “न्याय”