इजरायली फिल्म निर्माता लापिद के खिलाफ केस, अग्निहोत्री ने किया चैलेंज 

   दिल्ली के वकील नवीन जिंदल ने शिकायत की की कॉपी भी ट्वीटर पर शेयर की है।  

इजरायली फिल्म निर्माता लापिद के खिलाफ केस, अग्निहोत्री ने किया चैलेंज 

द कश्मीर फाइल्स पर उठे विवाद के बीच दिल्ली के एक वकील ने इजरायली फिल्म निर्माता नवद लापिद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नवद लापिद ने द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा और वल्गर बताया है। उन्होंने गोवा में (IFFI) आईएफएफआई के समापन समारोह में यह विवादित बयान दिया था। जिसके बाद इजरायल के राजदूत में माफ़ी मांग ली है। लेकिन, भारतीय फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर ने भी इजराइल फिल्म निर्माता नवद को लताड़ लगाई है। इस बीच, अग्निहोत्री ने एक वीडियो जारी कर चैंलेज किया है कि अगर फिल्म को एक डॉयलाग, एक सीन भी काल्पनिक साबित कर देंगे तो वह फिल्म बनाना छोड़ देंगे।

दिल्ली के वकील नवीन जिंदल ने शिकायत की की कॉपी भी ट्वीटर पर शेयर की है। उन्होंने अभिनेता अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री को भी टैग किया है। उन्होंने यह शिकायत गोवा में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स के जरिये इजराइल के फिल्म निर्माता हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है उनके इसमें गलत इरादे दिखाई देते हैं। उन्होंने लिखा कि द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगेंडा  बताकर कश्मीर हिन्दुओं के त्याग को गाली दी है।  इसके लिए नवद के खिलाफ गोवा में  के दर्ज कराए गया है।

इस बीच, विवेक अग्निहोत्री ने  एक वीडियो शेयर कर कहा कि आतंक का समर्थन करने वाले  और कश्मीर में हुए नरसंहार से  इंकार करने वाले मुझे शांत नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि  इफ्फी में द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा और वल्गर कहा गया। यह मेरे लिए कोई नहीं बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सात सौ लोगों के इंटरव्यू पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि ऐसी बातें आतंकी संगठन,अर्बन नक्सल और भारत के टुकड़े टुकड़े करने वाले करते रहे हैं। इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच से कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकी लोगों के नैरेटिव को समर्थन किया गया। जिसका भारत में ही रहने वालों ने समर्थन किया भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें

इजरायल के राजदूत शोशनी ने अनुपम खेर को बुलाकर मांगी माफ़ी 

गुजरात में BJP रहेगी टॉप, क्या विपक्ष से कांग्रेस होगी साफ़,आप पर नजर 

Exit mobile version