26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामा'The Kerala Story' के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से मिली धमकी

‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से मिली धमकी

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी'।

Google News Follow

Related

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद अब भी जारी है। हालांकि व्यवजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। विवादों के चलते जहां पश्चिम बंगाल में फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है तो वहीं तमिलनाडु में शो कैंसिल कर दिए गए हैं। इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को अज्ञात नंबर से फोन करके घर से बाहर न निकलने की धमकी दी गई है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। ऐसे में पुलिस की तरफ से फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा दी गई है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस को अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

विरोध के बावजूद तीन दिनों के अंदर यह फिल्म 35.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 8.03 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, रविवार को इसकी ग्रोथ काफी बढ़ गई और फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की।

तो वहीं फिल्म को बैन करने वाले राज्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस कहानी को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘द केरल स्टोरी’ नाम की फिल्म दिखा रही है, जिसकी कहानी मनगढ़ंत है। प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे।

गौरतलब है कि, द केरला स्टोरी में तीन हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। जिन्हें इस्लाम में धर्म परिवर्तन करा कर आईएसआई में भेज दिया जाता है। इसी को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म निर्माता सुदिप्तो सेन और क्रिएटिव डायरेक्टर विपुल शाह ने इस फिल्म के आधार पर ऐसी कहानी बयां करने की कोशिश की है, जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा। अदा शर्मा, योगिता बिहानी के साथ सोनिया बेलानी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आ रही हैं।

ये भी देखें 

पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म ‘The Kerala Story’, जानिए क्या है वजह…

शबाना आजमी ने किया ‘The Kerala Story’ को सपोर्ट, विरोधियों को दिया करारा जवाब!

करण जौहर के खिलाफ बोलने के सवाल पर कंगना ने दिया खुलकर जवाब!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें