राजस्थान की मॉडल गुनगुन के आत्महत्या की कोशिश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि मॉडल के जरिये एक मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में मॉडल को ब्लैकमेल करने और हनीट्रैप की साजिश रचने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक पर पहले से भी हनीट्रैप के केस में गिरफ्तार हो चूका है।
बता दें कि जोधपुर के रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी क्षेत्र के एक होटल से दो दिन पहले गुनगुन नामक मॉडल ने छह मंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इस हदसे में मॉडल को गंभीर चोट आई थी। इसके बाद मॉडल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मॉडल ने अपने बयान में एक युवती और एक युवक द्वारा ब्लैकमेल किये जाने का आरोप लगाया था।
मॉडल ने बताया था कि उसे एक युवक और एक युवती ब्लैकमेल कर रहे हैं। यह युवक भीलवाड़ा का रहने वाला है और इसके साथ एक युवती भी है। जो उसे एक मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रच रहे थे। जिसके बाद गुनगुन ने आत्महत्या की कोशिश की। गुनगुन ने पुलिस को बताया कि युवक को पत्रकार बताता है। लेकिन मॉडल की खुदकुशी की कोशिश ने आरोपियों के प्लान को फेल कर दिया।
वहीं, पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई कई और खुलासे हुए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भीलवाड़ा में मॉडलिंग के लिए आई गुनगुन का उन दोनों ने एक अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर उसको ब्लैकमेल करने लगे और राजस्थान के एक मंत्री के साथ समय बिताने का दबाव डालने लगे थे। जिससे तंग होकर गुनगुन ने आत्महत्या की कोशिश की। आरोपी युवक का नाम अक्षत उर्फ़ नितिन शर्मा है जबकि युवती का नाम दीपाली है।
ये भी पढ़ें