25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमक्राईमनामाविमानों​ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान,...

विमानों​ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान, ​जल्द होगा मुंबई पुलिस की गिरफ्त में!

नागपुर शहर पुलिस की विशेष शाखा ने व्यक्ति की पहचान जगदीश उइके के रूप में की है। उसे पहले भी 2021 में एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Google News Follow

Related

देश की विभिन्न विमानन कंपनियों को पिछले डेढ़ हप्ते से अधिक समय से लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है| बम से उड़ाने की मिलने वाली अज्ञात धमकियों के कारण अब तक 300 से अधिक उड़ाने प्रभावित हुई है।सरकारी एजेंसियों ने पहले कहा था कि ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई हैं। सूत्रों ने बताया था कि अकेले 22 अक्तूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित करीब 50 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
​बता दें कि एयरलाइंस को धमकी देने का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले 13 दिनों के अंदर अब तक 300 से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं। लगातार सवाल उठ रहा है कि आखिर इन सब के पीछे कौन हैं। इस बीच नागपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। उसने महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति की पहचान की है। बताया जा रहा कि बम की झूठी धमकी देने के पीछे शख्स का ही हाथ है।

एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर शहर पुलिस की विशेष शाखा ने व्यक्ति की पहचान जगदीश उइके के रूप में की है। उसे पहले भी 2021 में एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें उइके ने आतंकवाद पर एक किताब भी लिखी थी। उन्होंने यह भी बताया कि धमकी भरे ईमेलों के बारे में पता चलने के बाद उइके फिलहाल फरार है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में उइके के ईमेल से जुड़ी जानकारी सामने आई। अधिकारी ने बताया कि उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उप, एयरलाइन कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित विभिन्न सरकारी निकायों को ईमेल भेजे हैं।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार को नागपुर पुलिस ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के शहर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी, क्योंकि उइके ने एक ईमेल भेजा था, जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर उन्हें गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी देने का मौका नहीं दिया गया तो वो विरोध प्रदर्शन करेगा। उसने आतंकी खतरों के बारे में अपनी जानकारी पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी अनुरोध किया था।

उन्होंने आगे बताया कि उइके ने 21 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ईमेल भेजा था और इसे डीजीपी तथा आरपीएफ को भी भेजा गया था, जिसके बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।फिलहाल उइके को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।भारतीय विमानन कंपनियों की 300 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।सरकारी एजेंसियों ने पहले कहा था कि ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई हैं।

​यह भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार पर किया हमला!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें