झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार ज़िले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया है, जबकि 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
यह मुठभेड़ रविवार (25 मई) देर रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना गांव के बीच जंगलों में शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक चली। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि मनीष यादव अपने दस्ते के साथ इस इलाके में डेरा जमाए हुए है। सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और अभियान चलाया।
पुलिस के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसी मुठभेड़ में मनीष यादव ढेर हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि पुलिस को मौके से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद हुई हैं। पुलिस अब भी पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इस अभियान के दौरान ही पुलिस ने एक और बड़ी सफलता पाई, जब 10 लाख का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कुंदन लंबे समय से सुरक्षा बलों की रडार पर था।
यह पहली बार नहीं है जब लातेहार पुलिस को इस तरह की बड़ी सफलता मिली हो। इससे पहले 23 मई को भी इसी जिले में हुई मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए थे। उनमें एक पप्पू लोहरा था, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था और जो राज्य का टॉप वांटेड अपराधी माना जाता था।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने इस पूरे अभियान को बहुत बड़ी सफलता करार देते हुए कहा, “यह सिर्फ सफलता नहीं, बहुत बड़ी सफलता है। पप्पू लोहरा जैसे अपराधी का खात्मा राज्य के लिए राहत की बात है। वह सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट की हत्या समेत 100 से अधिक मामलों में वांछित था।”
लातेहार जिले में हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की यह आक्रामक रणनीति लगातार सफल होती दिख रही है। पुलिस की सक्रियता और खुफिया तंत्र की मजबूती ने क्षेत्र में नक्सलियों की कमर तोड़ने का काम किया है।
यह भी पढ़ें:
पटना: लालू ने तेज प्रताप को निकाला, बिहार की राजनीति गरमाई!
26 मई 2025 का राशिफल:आइए जानते हैं कि आज ग्रह-नक्षत्र आपके लिए क्या संकेत दे रहे हैं!
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
