मुंबई के मानखुर्द क्षेत्र में रामनवमी के अवसर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट होने की घटना प्रकाश में आयी है| क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है| मामले की गंभीरता को देखते हुए दंगल पथक की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है|
ज्ञात हो कि मुंबई के मानखुर्द के पीएमजीपी क्षेत्र में रविवार, 10 अप्रैल को राम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया था| इस बीच दो गुटों में मारपीट की घटना हुई| उत्सव स्थल पर 30 से 40 लोगों ने जमकर मारपीट किया| बाइक पर सवार होकर आये हमलावरों ने वहा उपस्थित 15 से 20 गाड़ियों की तोड़फोड़ की|
इस दरम्यान पत्थरबाजी भी किया गया|रात्रि 10.00 बजे के आसपास घटी इस घटना में बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और दंगल नियंत्रक टीम घटनास्थल पहुंची|दो गुटों की मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं|
यह पूरी घटना आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल कर रही है|उक्त मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिफ्तार किया है| वही, पुलिस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि अफवाहों पर ध्यान दें, फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है|
यह भी पढ़ें-