Umesh pal murder: असद खुद को बचाने बनाई थी प्लानिंग, जानिए क्या थी तैयारी

असद उमेश पाल की हत्या कर खुद को बचाने का प्लान बना चुका था लेकिन उसकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।

Umesh pal murder: असद खुद को बचाने बनाई थी प्लानिंग, जानिए क्या थी तैयारी

बाहुबली अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ मौत की नींद सो गए है। बावजूद उसके परिवार की कई कहानियां अब खुलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अतीक का बेटा असद जो पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। उसके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असद उमेश पाल की हत्या कर खुद को बचाने का प्लान बना चुका था लेकिन उसकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। कहा जा रहा है कि असद उमेश पाल की हत्या के समय सीसीटीवी कैमरे के सामने जानबूझकर आया था।

वइसके हीं, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उमेश पाल की हत्या के समय असद को गाडी में ही रहने को कहा गया था। अतीक अहमद और अशरफ में असद को घटना के समय गाडी में रहने को कहा था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर असद मौके ए वारदात पर गाडी से बाहर आना चाहे तो वह मंकी कैप लगाकर ही बाहर आये। लेकिन असद ने ऐसा नहीं किया था उसने बिना कैप के गाडी से निकलकर धुआंधार गोलीबारी की थी और साथ ही वह सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की कहानी असद अपने बाप और चाचा के नजर में सम्मान चाहता था। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद अतीक ने असद को शेर का बेटा कहा था। हालांकि, अब न असद और न अतीक अहमद या असद है।

दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है की असद ने अपने बचाव के रूप में उमेश पाल हत्या के दिन यह दिखाने की कोशिश करने वाला था कि उस समय वह प्रयागराज में नहीं,बल्कि लखनऊ में था। इसके लिए असद ने बड़ी प्लानिंग की थी। उसने अपना मोबाइल और एटीएम कार्ड को लखनऊ में छोड़ आया था। जिसका उपयोग उसका दोस्त आतिन जाफ़र को करने के लिए दिया हुआ था। गौरतलब है कि आतिन जाफ़र अतीक अहमद करीबी दोस्त जफरुल्लाह का बेटा है। फिलहाल जफरुल्लाह अतीक के बड़े बेटे उमर से साथ लखनऊ की जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें 

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सभा स्थल पर तोड़फोड़, इंटरनेट बंद 

जिया खान मामले में आज आएगा फैसला, 10 साल बाद मिलेगा न्याय

Exit mobile version