28 C
Mumbai
Tuesday, September 17, 2024
होमक्राईमनामा2 लाख का इनामी बदमाश सोनू को यूपी STF ने किया एनकाउंटर...

2 लाख का इनामी बदमाश सोनू को यूपी STF ने किया एनकाउंटर में ढेर 

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश में भले योगी सरकार-2 का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बुलडोजर ‘पंजा’ और गोलियों की धांय-धांय सुनाई देने लगी है। 25 मार्च को आदित्यनाथ योगी सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके लिए विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। आदित्यनाथ योगी का इस बार शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होने वाला है। देखना होगा कि आदित्यनाथ योगी के इस समारोह में कौन-कौन शामिल होता है।

इस बीच खबर है सोमवार को वाराणसी में एक फरार बदमाश को STF ने दिनदहाड़े मार गिराया। फरार बदमाश मनीष सिंह सोनू पर दो लाख रूपये का इनाम था। उस पर लूटपाट, हत्या सहित दर्जन भर केस दर्ज थे। उत्तर प्रदेश STF ने यह एनकाउंटर वाराणसी के लोहता इलाके में की। मनीष सिंह सोनू पर दो लाख का इनाम था। बताया जा रहा है कि मनीष सिंह सोनू पर गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और जौनपुर में दो दर्जन से अधिक के मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि मनीष सिंह सोनू कई माह से फरार चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने मनीष सिंह सोनू पर रखी इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख कर दी थी। मनीष सिंह सोनू ने 2020 में चौकाघाट के कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इसके अलावा आजमगढ़ में सोनू पर एक सराफा व्यापारी से लूटपाट और हत्या के आरोप में वांछित था।

वहीं, 2020 में मिर्जापुर में मनीष सिंह सोनू पर एक कम्पनी के अधिकारी से रंगदारी वसूलने और हत्या का भी आरोप था। बताया जा रहा है कि मनीष सिंह को एक बार पुलिस ने वाराणसी में ही घेर लिया था जहां उसके दो गुर्गे मारे गए थे लेकिन वह बचकर निकल गया था। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी, लेकिन वह बिहार नेपाल आदि जगहों पर अपने ठिकाने बदलकर रह रहा था। सोमवार को जब मनीष सिंह सोनू की वाराणसी में होने की जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने उसे मार गिराया।
ये भी पढ़ें 

 

Covid-19: भारत में नहीं पड़ेगा असर, मास्क में ढील दे सरकार – विशेषज्ञ

China: जेट बोइंग प्लेन क्रैश, 133 यात्री थे सवार

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,387फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें