27 C
Mumbai
Thursday, December 5, 2024
होमब्लॉगबांग्लादेश: यूनुस सरकार का रक्षा को लेकर दिखावा, हिंदुओं की नृशंसता ऐसी...

बांग्लादेश: यूनुस सरकार का रक्षा को लेकर दिखावा, हिंदुओं की नृशंसता ऐसी कभी नहीं हुई!

हिंदुओं ने खुद मोर्चा साधा और ढाका से लेकर विदेशों में बसे बांग्ला देशी हिंदुओं ने प्रदर्शन करने शुरू किए तब यूनुस सरकार ने उनके आंसू पोछने के लिए माफ़ी माँगने जैसा दिखावा किया|

Google News Follow

Related

बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक मंदिर का दौरा किया| साथ ही हिंदू नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि ये सुनिश्चित किया गया है सभी के लिए अधिकार समान होने चाहिए, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, जबकि ये सब सिर्फ एक दिखावा मात्र है|बांग्लादेश में अब तक हुए हिंसा में जिस तरह से हिन्दुओं की नृशंस हत्या और हिंदू लड़कियों के साथ आपत्तिजनक घटनाओं ने समूचे विश्व को झकझोर दिया है| भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की थी और सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अपील की थी| 

बता दें कि बांग्लादेशी उच्च न्यायालय द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों और बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दिग्गजों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने के बाद जून में छात्रों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन की एक नई लहर शुरू हुई, जिसमें 450 से अधिक लोग मारे गए. बाद में देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोटा कम कर दिया गया, लेकिन शेख हसीना के विरोध प्रदर्शनों को संभालने के तरीके और प्रदर्शनकारियों के लिए उनके द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान के इस्तेमाल से छात्र नाराज हो गए|

शेख हसीना के पद छोड़ने की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा और 4 अगस्त को आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में देश भर में 100 से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए| अगले दिन लाखों छात्र सड़कों पर उमड़ पड़े और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास भवन की ओर बढ़ने लगे, जिससे पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देने और भारत भागने के लिए मजबूर होना पड़ा| 

गौरतलब है कि छात्र आंदोलन का लाभ उन तत्वों ने भी उठा लिया जो पाकिस्तान के मोहरे थे| इसके अलावा ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए| इन दोनों के निशाने पर हिंदू थे| पाकिस्तान परस्त लोगों के तो दिमाग में हिंदुओं के प्रति जहर भरा हुआ है| बीएनपी के लोग शेख हसीना पार्टी अवामी लीग का वोट बैंक कम करना चाहते हैं| वहां के हिंदुओं का समर्थन और वोट अवामी लीग को मिलता है| इसीलिए हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा का जैसा नंगा नाच वहां चला, वह दिल दहला देने वाला था| कई हिंदू स्त्री-पुरुष मारे गए और तब तक अंतरिम सरकार सोती रही| 

यहां तक कि इस अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए| उलटे बांग्लादेश का मीडिया यह बताने में लगा रहा कि ढाका यूनिवर्सिटी के छात्र हिंदुओं की रक्षा में लगे हुए हैं| यह एक तरह से सरकार द्वारा हालात के प्रति आंखें मूंद लेना था|राजधानी के बाहर हिंदू घरों को फूंका जाता रहा तथा मंदिरों में तोड़फोड़ भी होती रही|

जब वहां के हिंदुओं ने खुद मोर्चा साधा और ढाका से लेकर विदेशों में बसे बांग्ला देशी हिंदुओं ने प्रदर्शन करने शुरू किए तब यूनुस सरकार ने उनके आंसू पोछने के लिए माफ़ी माँगने जैसा दिखावा किया|भारत के अलावा अमेरिका में भी बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आईं|शेख हसीना ने तो छह अगस्त को इस्तीफा दिया था परंतु हिंदुओं के खिलाफ हिंसा तो वहाँ दो दिन पहले से ही शुरू हो गया था|

जाहिर है कि उस समय ही आंदोलनकारी छात्रों की भीड़ में शामिल एक बड़ा वर्ग ही यह हिंसा कर रहा था, किंतु किसी ने भी यह हिंसा बंद करने की न अपील की न हिंदुओं की रक्षा के लिए खुद छात्र एकत्र हुए| अगर बांग्लादेशी हिंदुओं की बात सुनी जाए तो ऐसी हिंसा तो उनके साथ पाकिस्तान के शासन के वक्त भी नहीं हुई थी| न तब जब शेख़ मुजीब का तख्तापलट हुआ था या जनरल जियाउर्रहमान ने यहां की कमान संभाली थी| न एरशाद के समय और न ही 2001 में तब जब ख़ालिदा जिया सत्ता में आईं| 

2024 की हिंसा ने तो पश्चिमी पाकिस्तान में आबाद हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को भी पीछे छोड़ दिया है| बांग्लादेश में 4 अगस्त से लगातार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है पर अंतरिम सरकार के मुखिया नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस मौन रहे, लेकिन जब हिंदुओं ने काउंटर किया तब यूनुस सरकार के कान खड़े हुए| इस देरी से यह बात तो साफ ही हो गई कि यूनुस सरकार के ये दिखाने के दांत हैं, ताकि पूरी दुनिया में यह संदेश जाए कि नहीं, बांग्ला देश की अंतरिम सरकार अपने देश के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदनशील हैं| इसीलिए अब जाकर माफ़ी माँगने का उन्होंने दिखावा किया है|

यह भी पढ़ें-

खतना करने से बच्चे कि मौत!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,278फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
206,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें