26 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमब्लॉगना चीनी ना जपानी, अमरीका में रहने वाले भारतीय मूल के परिवार...

ना चीनी ना जपानी, अमरीका में रहने वाले भारतीय मूल के परिवार कमाते है सबसे ज्यादा डॉलर!

बता दें की यह रिपोर्ट अमरीका के चुनाव में मुद्दा बनती जा रही है। अमेरिकन व्हाइट नस्ल अमेरिका में लगभग 50 प्रतिशत है जिनकी की आय अन्य नस्ल के लोगों से निच्चतम दिख रही है।

Google News Follow

Related

हाल ही में आयी अमेरिकन सेंसस की रिपोर्ट में दिलचस्प डाटा का जिक्र हुआ है। अमेरिका में सालाना आय के मामले में भारतीय मूल के अमेरिकन अन्य किसी भी नस्ल के लोगों से ज्यादा डॉलर कमा रहें है। इस डाटा के बाद अमरीका में भारतीय लोगों कि आय और संपत्ति विशेष चर्चा का विषय हुआ है।

अमेरिका में आए दिन नस्लवाद और गन कंट्रोल में अव्यवस्था से क्राइम्स के मामले सामने आते है। ऐसे में भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिकों को नस्लवाद का शिकार होना पड़ता है। दूसरी तरफ भारतीय मूल के लोग अमेरिका में सबसे ज्यादा डॉलर्स कमाने और टैक्स भरने के लिए जाने जाते है। इस सूचि में अमेरिकन व्हाइट नस्ल के लोग सालाना 65,902 डॉलर की आय के साथ आखरी स्थान पर दिखते है, इसीसे भारतीय मूल के लोगों को मिलनेवाले काम के अवसर और सुरक्षा को देखते हुए हम नस्लवाद का स्तर मर्यादित है इसका अंदाजा लगा सकते है।

अमेरिकन सेंसस की सूचि के भारतीय मूल के परिवार सालाना 1,19,000 डॉलर कमाते है। सूचि में दूसरे स्थान पर ताईवनी मूल के परिवारों का जिक्र किया आया है, जो सलाना 95,000 डॉलर कमाते है। तीसरे स्थान पर चीनी मूल के परिवार 81,000 डॉलर और चौथे स्थान पर जपानी मूल के परिवार 80,000 डॉलर कमाते है।

बता दें की यह रिपोर्ट अमरीका के चुनाव में मुद्दा बनती जा रही है। अमेरिकन व्हाइट नस्ल अमेरिका में लगभग 50 प्रतिशत है जिनकी की आय अन्य नस्ल के लोगों से निच्चतम दिख रही है। जानकारों का कहना है अमेरिकन व्हाइट नस्ल के लोगों की संख्या अन्य लोगों से अधिक होने के कारण उनकी आय कम दिख रही है। जबकी भारतीय संख्या कम होने के साथ बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्य कर रहें है।
यह भी पढ़े-

बांग्लादेश आरक्षण हिंसा: बांग्लादेश से लौटे 1000 भारतीय नागरिक, इसमें छात्र भी शामिल, 14 हजार फंसे !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें