25.9 C
Mumbai
Thursday, March 27, 2025
होमब्लॉगउठ चूका राज से पर्दा !

उठ चूका राज से पर्दा !

फोन रेकॉर्ड के जरिए वो साबित कर सकेंगे की वो घटना के दिन अपने नाना के साथ अस्पताल में थे या फिर यही रेकॉर्ड उन्हें सलाखों के पिछे भेजेंगे यह तो वक्त ही बताएगा।

Google News Follow

Related

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फैंस में सायंस और फिलॉसोफी से प्रेम करने वाला बॉलीवुड का सितारा ऐसी सुशांत की पहचान थी। सुशांत की मृत्यु और उसका पुलिस विभाग द्वारा किया गया इन्वेस्टीगेशन यह दोनों भी इतनी संदेहस्पद चीजें थी की देश भर से सीबीआई से इन्वेस्टिगेशन की मांग उठने लगी। राज्य की माविआ सरकार, मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम और आरोपित नेता साफ़ थे, तो उन्हें तत्काल सीबीआई के मार्ग को खुला करना चाहिए था। लेकीन कई दिनों तक आघाडी सरकार सीबीआई को टालती रही। लोग भी यह बात समझ चुके थे की जहां धुंआ उठता है, वहीं आग लगी होती है। 

लोगों ने सुशांत सिंह के आस पास के दिनों की घटनाओं को समझना शुरू किया। इसी से खुलासा हुआ की सुशांत की मैनेजर दिशा सालियन की मलाड पश्चिम में एक ऊंचे टावर की 14वीं मंजिल से गिरकर मृत्यु हुई, जिसे आत्महत्या कहा गया था। वहीं महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नारायण राणे और उनके दोनों पुत्र, आदित्य ठाकरे पर उंगलियां उठा रहे थे। 

पुलिस ने दोनों मौतों के बीच किसी तरह के संबंध की पुष्टि नहीं की और इन्हें अलग मामले बता रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिशा ने अपनी मौत से पहले सुशांत को फोन किया था, लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे मानने से इनकार किया था। अगस्त में भाजपा नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया कि दिशा के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन मुंबई पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया। सितंबर में मुंबई पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर परमबीर सिंह ने दोहराया कि दिशा की मौत आत्महत्या थी, हत्या नहीं। जब दिशा के मौत पर लगातार सवाल उठने लगे तो अक्टूबर 2020 में दिशा के मंगेतर रोहन राइ से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जो रिपोर्ट्स अनुसार दिशा के गिरने के 20 मिनट बाद निचे आए थे, और केस को बंद किया गया। 

वहीं दिशा के पिता सतीश सालियन ने दिसंबर 2023 में एसआईटी से इस केस को रीओपन कर जांच करने की मांग की थी। जिसपर आखिर उन्होंने अपने वकील नीलेश ओझा की मदद ली है। अड्वोकेट ओझा ने मुंबई उच्चन्यायलय में याचिका दायर करते हुए इस केस का इन्वेस्टिगेशन करने और केस की जांच के लिए समीर वानखड़े को नियुक्त करने की मांग की है। 

विपक्ष और विपक्षी मिडिया ने इस मामले को राजनीतिक स्कोर के लिए कुरेदे जाने के दावे किए है। लेकीन सच्चाई तो यह है की, इस मामले पर चर्चा कभी पूरी तरह से शांत नहीं हुई। दिशा और सुशांत को न्याय मिले इसके लिए सोशल मीडिया पर लगातार आंदोलन चलता रहा वहीं अब सतीश सालियान के याचिका दायर करने से इस अभियान को और भी बल मिल सकता है।

दिशा के मामले में कुछ मुद्दे निश्चित रूप से अनसुलझे हैं। दिशा 14वीं मंजिल से गिरी थीं, लेकिन उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। उसके कपड़ों पर या फिर उसके शव को उठाने वाले दोस्तों के कपड़ों पर खून के कोई धब्बे नहीं देखें गए। सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की गई थी। ऐसे ही कुछ मुद्दे रिपब्लिक टीवी के इंटरव्यू में सतीश सालियान ने भी उठाए थे।

दरम्यान अधिवक्ता ओझा और सतीश सालियन ने आज मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास एफआईआर दर्ज करवाई है। इस शिकायत के अनुसार केवल आदित्य ठाकरे और उनके दोस्त बॉलीवुड सेलिब्रिटी दिनु मौर्या और सूरज पंचोली ही नहीं बल्कि पद का दुरूपयोग करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, सचिन वाजे को भी आरोपी बनाया गया है। इस आरोपपत्र में चौंकाने वाले खुलासे किए गए है। बॉलीवुड जिस प्रकार पैसा फेंको तमाशा देखो के लिए फेमस है वैसे ही राजनीति भी पार्टियां, ड्रग्स, सेक्स इससे भी घिनौने कारणों के लिए फेमस है। वहीं आरोपपत्र में कहा गया है की आदित्य ठाकरे और उनके दोस्त उनके कर्जत के फार्महाऊस पर नशीले पदार्थों का सेवन करते है। साथ ही इसमें गंभीर आरोप लगाया गया है की कुछ एनजीओज़ ऐसे शौक़ीन सैलिब्रिटी और नेताओं को छोटे बच्चे सप्प्लाई करते है। वैसे ही दिशा और आदित्य जिस पार्टी में मौजूद थे वहां इन्हीं एनजीओ की और से बच्चे सप्प्लाई किए गए थे, इस घिनौने तमाशा का जिक्र  दिशा ने सुशांत सिंग के पास किया था। वहीं रिया चक्रवर्ती द्वारा आदित्य ठाकरे के पास सुशांत और दिशा के बीच की बातों की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उन्हें रास्ते से हटाया गया। सतीश सालियन के यह दावे अविश्वसनीय नहीं लगते, बॉलीवुड और राजनेताओं के कनेक्शन में ऐसे एनजीओ भी होते है जो बच्चे से लेकर ड्रग्स तक सब सप्प्लाई करते है।  

एडवोकेट ओझा ने कहा है की इस केस में उन्हें केवल दो चीजें साबित करनी है, एक की दिशा की जब मृत्यु हुई तब आदित्य ठाकरे वहां मौजूद थे और दूसरी… दिशा की मौत कोई आत्महत्या नहीं थी बल्की हत्या थी। साथ ही adv. ओझा ने बताया है की आदित्य ठाकरे का दिशा के साथ पार्टी में मौजूद न होने का दावा झूठा है। इसका सच जानने के लिए आदित्य ठाकरे का मोबाईल टॉवर लोकेशन देखा जाएगा, जो उनकी मौजूदगी का सबूत होगा….साथ ही नीलेश ओझा ने उनके पास केस के विटनेस  होने का भी दावा किया है, कई विटनेस की मौत और उनके अचानक से गायब होने के कारण उन्होंने किसी भी विटनेस का नाम नहीं लिया है।  

अब आदित्य ठाकरे का मोबाइल टॉवर लोकेशन घटनास्थल के पास पाया जाता है तो यह परिस्थितीजन्य सबूत होगा। adv. ओझा ने चुनौती के साथ कहा है की उनके आरोप झूठे निकलते है तो उनके खिलाफ केस चलाकर उन्हें फांसी के फंदे तक ले जाया जाए, लेकीन मामले की जांच हो और दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए। 

‘जिस दिन दिशा का बलात्कार और हत्या हुई, उस दिन आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और डिनो मोरिया उसके घर पर चल रही पार्टी में शामिल थे, पार्टी के दौरान उसका बलात्कार किया गया और उसकी हत्या की गई, इस मामले को आकस्मिक मृत्यु बनाया गया ऐसे सभी आरोप निराधार हैं’ आदित्य ठाकरे यह साबित कर सकते हैं, उन्हें केवल पुलिस से अनुरोध करना होगा कि उस दिन के उनके बॉलीवुड के दोस्तों और इस मामले में नामित लोगों के मोबाइल टावर लोकेशन जारी किए जाए। वैसे पुलिस को किसी अपराध की जांच के लिए किसी व्यक्ति के कॉल डेटा रिकॉर्ड निकालने का अधिकार है। यह सीडीआर न केवल मोबाइल फोन पर प्राप्त फोन कॉलों को रिकॉर्ड करता है, बल्कि यह मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उनके सटीक स्थान का अनुमान भी लगा सकता है।

आप आसानी से जान सकते हैं कि कौन, कब, कहां था। इसी फोन रेकॉर्ड के जरिए वो साबित कर सकेंगे की वो घटना के दिन अपने नाना के साथ अस्पताल में थे या फिर यही रेकॉर्ड उन्हें सलाखों के पिछे भेजेंगे यह तो वक्त ही बताएगा। लेकीन फ़िलहाल adv. नीलेश ओझा और सतीश सालियन के दावों को देखकर लगता है की दिशा सालियन और सुशांत सिंग की मौत के राज से पर्दा उठने जा रहा है।  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,149फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
238,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें