ट्रंप के दोनों हमलावरों का अनोखा कनेक्शन !

डोनाल्ड ट्रंप पर अब तक दो जानलेवा हमले हो चुके है, जिसमें उनकी जान बाल बाल बची...

ट्रंप के दोनों हमलावरों का अनोखा कनेक्शन !

Unique connection between Trump's two attackers!

अमेरिका में इलेक्शन का दौर शुरू है, इसीलिए इस महाशक्ति पर अपना कब्ज़ा रखने के लिए बड़े बड़े खिलाडी मैदान में उतरे है। एक तरफ डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस अमेरिकी प्रेसिडेंसी के लिए अपने घोड़े खोल दिए है तो दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने कमर कसी है। वहीं डेमोक्रेट्स के सत्ता में रहने से महंगाई, कोविड के दौरान अव्यवस्था, दुनियाभर में 3 युद्ध, अफ़ग़ानिस्तान से असफल रिट्रीट, यूक्रेन को दिए बिलियंस ऑफ़ डॉलर्स के क्रेडिट्स, बच्चों के शिक्षा में LGBTQ का प्रसार ऐसे मुद्दों से अमेरिका के नागरिक परेशान है। ऐसे में लोगों का डोनाल्ड ट्रंप की ओर झुकाव देखा जा सकता है।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर अब तक दो जानलेवा हमले हो चुके है, जिसमें उनकी जान बाल बाल बची है। दरम्यान खुलासा हुआ है की ट्रंप प्रेसिडेंसी की सबसे बड़ी विरोधी कंपनी ब्लैकरॉक का ट्रंप पर हमला करने वालों के साथ कनेक्शन है। गत माह के चुनावी प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्राध्यक्ष ट्रंप पर हमला करने वाले थॉमस क्रुक्स और रविवार (15 सितंबर)को हमला करने वाला रायन वेस्ली रुथ दोनों भी इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ के लिए विज्ञापन में भाग ले चुके है।

आप को बता दें, अमेरिका डेमोक्रेटिक पार्टी और अमरीकी सरकार पर आए दिन अमेरिकी निवेशक कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ के हित में निर्णय लेने और इसी कंपनी के हित के मुताबिक देश की पॉलिसी तय करने के आरोप लगते है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उपरोक्त लिखी अफसलता कहीं न कहीं निवेशक कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ के हित में ही जाती है। ट्रंप पर हमला करने वालों के ‘ब्लैकरॉक’ कनेक्शन के बाद ट्रंप समर्थकों का गुस्सा फुट पड़ा है। इससे पहले भी ट्रंप हमलावर थॉमस क्रुक्स के विज्ञापन को पिछे लेकर ‘ब्लैकरॉक’ने अपने दामन के दाग मिटाने की कोशिश की थी।

उम्मीद है की दुनिया की सबसे बड़ी उपनिवेशक कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ अपने विज्ञापन कर्ताओं के साथ ट्रंप हमले को लेकर संपर्क में नहीं थी, वरना दुनिया भर से अमेरिकी पॉलिसी और ‘ब्लैकरॉक’ के षडयंत्रो पर सच्चाई की मुहर लग जाएगी। वहीं आलोचकों ने इस कारवाई को ‘ब्लैकरॉक’ का सिम्बॉलिस्म बताया है।

Exit mobile version