मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। जिसमें महिलाओं की परेड निकालने को लेकर एक वीडियो भी सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा था। यह घटना चार मई की बताई जा रही है और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं, वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय से हैं। आरोप है कि दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप हुआ।
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम खुयरूम हेरादास है और उसको मणिपुर के थॉउबल जिले से गिरफ़्तार किया गया है। उसने विडियो में हरी शर्ट पहन रखी है। हेरादास की उम्र 32 साल है। वीडियो से उसकी पहचान की गई।
वहीं अब इस वीडियो को लेकर केंद्र सरकार ट्विटर पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से उस वीडियो को सर्कुलेट होने दिया गया वो नियमों के खिलाफ है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आदेश कल रात जारी किया है।
सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर दो मणिपुरी महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर न करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है क्योंकि मामले की अभी जांच चल रही है।
इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भयानक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से जी बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच जारी है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’
बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद 4 मई से इंटरनेट बंद है। राज्य में अभी भी आए दिन हिंसा देखी जा रही है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की गई है। जातीय हिंसा में अब तक 120 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं।
ये भी देखें
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भूस्खलन के कारण चार की मौत, मौके पर पहुंचे CM शिंदे
पाकिस्तान वापस भेजी जायेगी सीमा हैदर?,यूपी स्पेशल डीजी का बड़ा बयान
भोजपुरी गानों में छाई सीमा-सचिन की लव स्टोरी, यूट्यूब पर हो रहा वायरल
साजिश: बेंगलुरु में 5 आतंकी गिरफ्तार, पूर्व CM बोम्मई ने कही ये बात