मुंबई में एक दिन में दर्ज हुए 9 हजार कोरोना के केस,टूट गए सारे रिकार्ड

मुंबई में एक दिन में दर्ज हुए 9 हजार कोरोना के केस,टूट गए सारे रिकार्ड

मुंबई: देश में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले, शुक्रवार को शहर में 8,832 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 27 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई है. बीएमसी की ओर से यह जानकारी दी गई है.बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,090 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 5,322 लोग स्वस्थ हुए. इसी के साथ शहर में अब तक 3,66,365 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. कोरोना रिकवरी रेट  (Recovery Rate) फिसलकर 83 प्रतिशत पर आ गया है. मुंबई में वर्तमान में 62,187 लोगों का इलाज चल रहा है

Exit mobile version