28 C
Mumbai
Thursday, January 8, 2026
होमदेश दुनियासंगम तट पर सजेगा संस्कृति-अध्यात्म का महोत्सव, ​तीन से 30 जनवरी तक...

संगम तट पर सजेगा संस्कृति-अध्यात्म का महोत्सव, ​तीन से 30 जनवरी तक प्रयागराज माघ मेला!

​इस ऐतिहासिक मेले में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से देश-प्रदेश के मशहूर कलाकार रंगारंग और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।  

Google News Follow

Related

प्रयागराज की पावन धरती पर माघ मेला-2026 के अवसर पर भारतीय संस्कृति, कला और अध्यात्म का भव्य संगम देखने को मिलेगा। तीन से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से देश-प्रदेश के मशहूर कलाकार रंगारंग और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संस्कृति निदेशालय की स्वायत्तशासी संस्थाओं की ओर से प्रयागराज में माघ मेला-2026 के पावन अवसर पर 3 से 30 जनवरी तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय सनातन परंपरा, लोक-संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का सजीव प्रतीक होगा।

प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि त्रिवेणी संगम की पुण्यभूमि प्रयागराज प्राचीन काल से ही तप, साधना, स्नान, दान और सत्संग की परंपरा का केंद्र रही है। इसी आध्यात्मिक ऊर्जा से प्रेरित होकर माघ मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भारतीय जीवन-दर्शन और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त अभिव्यक्ति देंगी।

उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग की ओर से चयनित कलाकारों के माध्यम से शास्त्रीय संगीत (ध्रुपद, खयाल), वाद्य संगीत (सितार, सरोद, बांसुरी, वाद्यवृंद), शास्त्रीय नृत्य व नृत्य-नाटिका (कथक, ओडिसी), लोकनृत्य (ढेढिया, करमा, मयूर, फरुवाही, अवध लोकनृत्य, फूलों की होली, पाई डंडा), भजन, कबीर वाणी, सुंदरकांड, शंख वादन, देशभक्ति और उप-शास्त्रीय गायन जैसी विविध विधाओं की प्रस्तुतियां होंगी।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि माघ मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा की जीवंत अभिव्यक्ति है। संगम तट पर कला और अध्यात्म का यह समन्वय ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और सुदृढ़ करेगा।

माघ मेला-2026 को और अधिक भव्य बनाने के लिए देश के सुप्रसिद्ध सेलेब्रिटी कलाकारों को आमंत्रित किए जाने का प्रस्ताव है। इनमें लोकगायिका मालिनी अवस्थी, भक्ति व शास्त्रीय गायिका ममता जोशी, मैहर बैंड (उत्तम पांडेय), भजन सम्राट अनूप जलोटा और लोकप्रिय लोक-फ्यूजन समूह कबीर कैफे प्रमुख हैं।

इसके अलावा मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख पर्वों के अवसर पर ऋषि सिंह, सुरेश शुक्ला, प्रतिभा सिंह बघेल, पियूषा कैलाश, स्वाति मिश्रा, आकांक्षा त्रिपाठी सहित अनेक विशिष्ट कलाकारों की प्रस्तुतियां प्रस्तावित हैं।

उन्होंने कहा कि सेलेब्रिटी कलाकारों की सहभागिता से माघ मेला-2026 कला, संस्कृति और अध्यात्म के महाउत्सव के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। संगम तट पर आयोजित ये सांस्कृतिक संध्याएं श्रद्धालुओं, साधु-संतों, पर्यटकों और कला-प्रेमियों को भारतीय संस्कृति की आध्यात्मिक गहराइयों और लोक परंपराओं की समृद्ध विरासत से जोड़ेंगी।

संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव ने अपने संदेश में कहा कि माघ मेला हमारी प्राचीन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और आयोजन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।​ 

 
यह भी पढ़ें-

कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, 10 जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का ऐलान​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,480फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें