मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से पहचान छिपाकर गरबा खेलते हुए एक मुस्लिम युवक पकड़ा गया। हीरानगर के गरबा पंडाल में आमिर खुद को अमन बताकर नाबालिग लड़की के साथ गरबा खेल रहा था। आमिर ने नाबालिग लड़की का बालाघाट से अपहरण किया था और उसे इंदौर ले आया था। फ़िलहाल उसे पुलिस के हवाले किया गया है।
को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शक होने पर उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम अमन नहीं आमिर खान है। दरसल बुधवार (9 अक्टूबर) को, वैभव श्री गार्डन में आरकेई नवरात्रि डांडिया नाइट गरबा का आयोजन किया गया था, जिसमें आमिर खान अपना नाम बदलकर यहां लड़कियों के साथ गरबा खेलने आया था। इनमें उसके साथ एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी।
पंडाल में एक लड़की ने शक के बिनाह हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। जिसके कार्यकर्ताओं ने बाद उसे पकड़ लिया गया। कार्यकर्ताओं ने जब उससे उसका नाम पूछा तो उसने अमन बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना असली नाम आमिर खान बताया और कहा कि वह बालाघाट का रहने वाला है यहां घूमने आया है। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें:
Indian Food System : WWF रिपोर्ट में कहा, भारतीय खाना है दुनिया में सबसे अच्छा!
नासिक के आर्टिलरी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान विस्फोट, दो अग्निवीरों की मौत, एक घायल
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में कोयला खनन मजदूरों पर गोलीबारी; 20 लोग मारे गये!
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया, जिसमें उसके कई लड़कियों के साथ अश्लील फोटो और चैटिंग सामने आयी। साथ ही इस बात का भी पता चला की, वो जिस नाबालिग के साथ आया था उसका बालाघाट से अपहरण कर लाया था। दरम्यान आमिर के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत कारवाई की है।