चाय में थूंकने वाले फरार नौशाद और हसन अली गिरफ्तार !

इस तरह देश के विभन्न कोनों से लगातार खाद्य सामग्री के साथ छेड़छाड़ की खबरें आरहीं है। बीते दिनों बिजनौर में सिंघाड़े बेचने वाले इरशाद ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा।

चाय में थूंकने वाले फरार नौशाद और हसन अली गिरफ्तार !

Absconding Naushad and Hasan Ali, who spit in tea, arrested!

उत्तराखंड के मसूरी में थूक डालकर चाय बनाने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देहरादून से आते हुए आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने नौशाद और हसन अली को पकड़ा है। मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। एक युवक ने चाय में थूकते हुए इनका वीडियो बनाया था, लड़के की पुलिस में शिकायत के बाद दोनों फरार हुए थे।

दरसल मामला मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास का है। यहां मसूरी घूमने आए एक युवक ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। फौरन ही उसने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया था। घिनौनी हरकत के लिए उन्हें टोकने पर दोनों ने युवक से झगड़ा मोड़ लिया और धमकियां भी दी।

युवक ने मसूरी से लौटने के बाद घटना में ऑनलाइन FIR दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने में भेजी। पुलिस ने तुरंत मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी थी, आखिरकार पुलिस ने दोनों फरार भाइयों को देहरादून से आते हुए आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:

जैसलमेर: 29 बीघा जमींन से हटाया वक्फ बोर्ड का अतिक्रमण!

Ratan Tata Death : “…और रतन टाटा ने रेलवे को 450 करोड़ रुपये दे दिए”, पीयूष गोयल ने बताई ‘वह’ घटना!

इस तरह देश के विभन्न कोनों से लगातार खाद्य सामग्री के साथ छेड़छाड़ की खबरें आरहीं है। बीते दिनों बिजनौर में सिंघाड़े बेचने वाले इरशाद ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

Exit mobile version