26 C
Mumbai
Saturday, November 15, 2025
होमदेश दुनियाअडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का छमाही मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा!

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का छमाही मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा!

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में एडजस्टेड पीएटी (कर के बाद मुनाफा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1,096 करोड़ रुपए हो गया है।

Google News Follow

Related

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 13,793 करोड़ रुपए हो गई है और वहीं, वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 6,767 करोड़ रुपए हो गई है। इसकी वजह स्थिर ऑपरेटिंग प्रदर्शन है।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में एडजस्टेड पीएटी (कर के बाद मुनाफा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1,096 करोड़ रुपए हो गया है। इसका कारण ईबीआईटीडीए वृद्धि दर दोहरे अंक में होना और मूल्यह्रास सपाट होना और ब्याज के भुगतान में सालाना आधार पर सपाट वृद्धि होना है।

एईएसएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट और स्मार्ट मीटर सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन के चलते वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 557 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, ईबीआईटीडीए दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 2,126 करोड़ रुपए हो गया है।

एईएसएल के प्रबंधक निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, “अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है। इसने दूसरी तिमाही में भी अपनी स्थिति को और कंसोलिडेट किया है। कंपनी ने सभी सेगमेंट्स में मजबूत वृद्धि दर रिपोर्ट की है।”

कंपनी के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, “हमें एक और मजबूत तिमाही की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है। प्रभावी ऑन-ग्राउंड क्रियान्वयन और केंद्रित संचालन एवं प्रबंधन (ओएंडएम) परियोजना पूंजीगत व्यय वृद्धि में निरंतर प्रगति को आगे बढ़ा रही है।”

कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट 2,212 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए रहा है।

कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत ऑपरेशनल पैरामीटर की जानकारी दी है, जिसमें औसत सिस्टम उपलब्धता 99.6 प्रतिशत से अधिक रही। मजबूत लाइन उपलब्धता के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 30 करोड़ रुपए की इंसेंटिव इनकम प्राप्त हुई, जो बेहतर संचालन एवं रखरखाव प्रक्रियाओं को दर्शाती है।

हाल ही में मिले ऑर्डर्स के साथ, कंपनी की कुल निर्माणाधीन ट्रांसमिशन पाइपलाइन 60,004 करोड़ रुपए की हो गई है।

यह भी पढ़ें-

भारत विरोधी जाकिर नाईक का स्वागत करने को तैयार बांग्लादेश!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,768फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें