25 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमक्राईमनामाहरियाणा के बाद अब झारखंड में महिला सब-इंस्पेक्टर को कुचला 

हरियाणा के बाद अब झारखंड में महिला सब-इंस्पेक्टर को कुचला 

Google News Follow

Related

हरियाणा के बाद अब झारखंड के रांची में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चालक ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर को कुचल दिया। यह घटना रांची के तुपुदाना इलाके की है। इससे एक दिन पहले ही हरियाणा में ऐसी ही वारदात हुई थी, जिसमें खनन माफिया ने एक पुलिस अधिकारी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया और उनकी मौत हो गई।
झारखंड में हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ वाहन भी जब्त कर लिया है। इस संबंध में रांची एसएसपी कौशल कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मौत हो गई थी। संध्या टोपनो तुपुदाना में पुलिस एसआई के तौर पर तैनात थी। हालांकि, रांची पुलिस का कहना है कि आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की पशु तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच तेज कर दी गई थी ,इसी दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी।” जहां महिला दरोगा ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक ने उन्हें रौंद कर फरार हो गया।

दूसरी तरफ मंगलवार को हरियाणा में नूंह के पचगांव के पास खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर मार डाला। यह घटना उस समय हुई जब वह एक दस्तावेज जांच के लिए डंपर को रुकने का इशारा किया लेकिन, डम्पर चालक रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार तेज कर डीएसपी के ऊपर चढ़ा दिया। जबकि उनका शव कूड़ेदान में मिला था।

 ये भी पढ़ें 

चाचा-भतीजे की वजह से हुई शिवसेना में तोड़फोड़ः रामदास कदम

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें