32 C
Mumbai
Friday, October 11, 2024
होमदेश दुनियाहिजबुल्ला के बाद हुतियों का नंबर, यमन में इजरायल के हमलें !

हिजबुल्ला के बाद हुतियों का नंबर, यमन में इजरायल के हमलें !

पिछले कुछ समय से हुती ईरान के आदेशों पर इराकी विद्रोहियों के साथ मिलकर इज़राइल पर हमला करने, क्षेत्रीय स्थिरता को कमज़ोर करने और नेविगेशन की वैश्विक स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए।

Google News Follow

Related

दुश्मनों से घिरा हुआ इजरायल अब आतंकी संगठनों को ठोकने से रुक ही नहीं रहा। वो अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर मार रहा है। हिजबुल्ला पर लगता हमलों से हिजबुल्ला की टॉप लीडरशीप का खात्मा करने वाले इजरायल ने अब यमन में हुतियों पर हमला किया है। इजरायली डिफेंस फ़ोर्स (IDF) ने यमन में हुतियों पर हवाई हमले करने की खबर सामने आयी है।

इजरायल में हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए जाने की बात  उन्होंने यमन के होदेदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं को निशाना बनाया है। शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां हुती विद्रोहीयों ने बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इजरायल के खिलाफ हालिया हमलों के जवाब में यमन में हूती आतंकवादी शासन से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया।

हमले का टारगेट हुदेदा का पावर प्लांट और एक बंदरगाह था, जिनका इस्तेमाल हूती आतंकी सैन्य आपूर्ति और तेल के अलावा ईरानी हथियारों को क्षेत्र में भेजने के लिए किया करते। हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हमल में चार लोगों की मौत हुई है और 29 लोग घायल हुए है। इस हमले के बाद इजरायल ने कहा की, पिछले कुछ समय से हुती ईरान के आदेशों पर इराकी विद्रोहियों के साथ मिलकर इज़राइल पर हमला करने, क्षेत्रीय स्थिरता को कमज़ोर करने और नेविगेशन की वैश्विक स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए।

यह भी पढ़ें:

बढ़ता जा रहा है कोसी का कहर, हाहाकार के बीच सीतामढ़ी में टूटा सीतामढ़ी में तटबंध!

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर!

इजरायल ने मार गिराए हिजबुल्ला के और दो लीडर!

IDF ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है कि वह इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा बन रहे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कारवाई और नुकसान पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो। बता दें की, बीते दिन ही IDF ने हिजबुल्लाह के कमांडर नबील कौक को ढेर कर दिया था। नबील कौक नसरल्लाह का कथित उत्तराधिकारी और सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर भी था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,355फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
181,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें