अहमदाबाद धमाका केस: कोर्ट ने 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा सुनाई    

अहमदाबाद धमाका केस: कोर्ट ने 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा सुनाई    

FILE PHOTO

गुजरात की एक विशेष कोर्ट ने अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा तथा 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये सभी 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में दोषी ठहराये गए थे। 28 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी। वहीं, आतंकियों ने इस हमले को गुजरात दंगों से जोड़ा था।

बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार 21 बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अदालत ने पिछले साल सितंबर में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी। जिन 78 आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया, उनमें से एक सरकारी गवाह बन गया था। पुलिस ने दावा किया था कि प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के कट्टरपंथियों के गुट इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े लोग विस्फोटों में शामिल थे।

आतंकियों का कहना था कि यह विस्फोट 2002 में गुजरात में हुए दंगों का बदला है। मालूम हो कि यह मामला 14 साल तक चला और अब जाकर इस मामले पर फैसला हुआ है। गुजरात की एक विशेष अदालत ने पिछले हफ्ते इस मामले में 49 लोगों को दोषी ठहराया था। वहीं, 28 को इस मामले से बरी कर दिया था।
ये भी पढ़ें 

 

खतरे की आशंका: कुमार विश्वास के सुरक्षा की केंद्र सरकार करेगी समीक्षा     

हिजाब विवाद: असदुद्दीन ओवैसी ने तस्लीमा नसरीन को बताया नफरत की निशानी 

Exit mobile version