25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियानोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में गड़बड़ी से अमेरिका में ठप हुईं...

नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में गड़बड़ी से अमेरिका में ठप हुईं हवाई सेवाएं

साइबर हमले की वजह से पूरे अमेरिका में ठप हुई उड़ान सेवाएं?

Google News Follow

Related

अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में गड़बड़ी होने की वजह से हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। बता दें कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में  खराबी आई है। इस गड़बड़ी की वजह से इसके चलते अमेरिका में सैंकड़ों उड़ानों में देरी हुई है।  फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञ इसे ठीक करने में जुटे गए हैं। अमेरिका के अंदर या बाहर करीब 1200 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अब तक करीब 93 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

बता दें कि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम एक तरह की संचार व्यवस्था है, जिसकी मदद से फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के लोगों के लिए अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं। यह बेहद गोपनीय सूचना तंत्र है, जिसमें सेंध लगाना बेहद मुश्किल काम है। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के तहत विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, किसी पैराशूट जंप, रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी बेहद संवेदनशील और अहम जानकारियां भेजी जाती हैं।

इस सूचना तंत्र से विमान के पायलट को हवाई अड्डों की स्थिति जैसे बर्फबारी, लाइटों में गड़बड़ी या फिर हवाई पट्टी पर किसी पक्षी की मौजूदगी की जानकारी दी जाती है। अर्थात विमान के सुरक्षित सफर के लिए नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम बेहद जरूरी है। हालांकि शुरूआती तौर पर इसमें साइबर हमले की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इसे नकारा भी नहीं जा सकता। क्योंकि पिछले कुछ समय में अमेरिका के चीन और रूस से से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। हो सकता है कि हैकर्स ट्रायल के रूप में अटैक करके देखना चाह रहे हों कि इसका कितना व्यापक असर हो सकता है। अमेरिका में पिछले कुछ समय में कई क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।

ये भी देखें 

अमेरिका में सिस्टम खराब होने से हवाई सेवा ठप, भारत में उड़ाने जारी  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें