जहां लोग ये मानकर चल रहे हैं कि कोरोना अब चला गया है। वहीं, कोरोना एक और खतरनाक वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। पुणे में सोमवार को ओमीक्रॉन का सब वेरिएंट बी क्यू 1 सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में बताया कि ओमीक्रॉन का सब वेरिएंट बी क्यू 1 से पीड़ित एक व्यक्ति पुणे में मिला है। बताया जा रहा है कि ओमीक्रॉन का सब वेरिएंट बी क्यू 1 से पीड़ित यह भारत में पहला मरीज है। इसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीक्यू 1 और बीक्यू 1.1 ओमीक्रॉन बी 5 वेरिएंट के ही दो सब वेरिएंट हैं।दोनों वेरियंट बेहद खतरनाक बताये जाते हैं। अमेरिका में जितने भी सक्रिय कोरोना के मरीज है उनमे से दस प्रतिशत लोग इसी सब वेरिएंट से संक्रमित हैं। कहा जा रहा है कि हाई रिस्क वाले मरीजों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में हाई रिस्क वाले मारीजो को सावधानी बरतें और कोरोना नियमों का पालन करें। बीमार होने पर डॉक्टरों की सलाह लें किसी भी प्रकार की अनदेखी न करें। वर्तमान में 24 घंटे में कोरोना के 1542 नए केस सामने आये हैं।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस का 96 फीसदी मतदान
नाबालिग मुस्लिम लड़की की शादी पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की नोटिस