26 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाअमेरिका ने पीएम मोदी से किया वादा निभाया, लौटाई सदियों पुरानी 105...

अमेरिका ने पीएम मोदी से किया वादा निभाया, लौटाई सदियों पुरानी 105 मूर्तियां

अमेरिका ने भारत को 2016 से अब तक 278 कलाकृतियां सौंपी।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में अमेरिका की राजकीय यात्रा के अमेरिका ने जो वादा किया था उसके मुताबिक दूसरी-तीसरी शताब्दी ईस्वी से लेकर 18वीं-19वीं शताब्दी ईस्वी तक की कुल 105 पुरावशेषों को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत वापस भेजा जा रहा है। इनमें से लगभग 50 कलाकृतियां धार्मिक विषयों (हिंदू धर्म, जैन धर्म और इस्लाम) से संबंधित हैं और बाकी सांस्कृतिक महत्व की हैं। सैंकड़ों साल पहले इस मूर्तियों को भारत से चुराकर अमेरिका ले जाया गया था। सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका ने इन सभी मूर्तियों को इंडियन कंसुलेट को लौटा दिया।

चोरी की गई इन मूर्तियों को लौटाने के लिए भारत ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि ये मूर्तियां महज मूर्तियां नहीं, ये हमारी विरासत है। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि इन पुरावशेषों को जल्द ही भारत ले जाया जाएगा। संधू ने कहा कि जब यह खोई हुई विरासत घर लौटेगी, तो इसका बहुत ही भावुकता के साथ स्वागत किया जाएगा।

वहीं भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि चोरी की गई इन मूर्तियों को भारत को सौंप दिया गया है। जल्द से जल्द इसे भारत पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों साल पहले इन मूर्तियों को यहां भारत से चोरी कर लाया गया था और अवैध तरीके से यहां बेच दिया गया था।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 2016 की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका की ओर से 16 प्राचीन वस्तुएं सौंपी गई थीं। इसी तरह 2021 में अमेरिकी सरकार ने 157 कलाकृतियां सौंपीं थीं, जो सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद भारत आई थीं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन 105 पुरावशेषों के साथ अमेरिकी पक्ष ने 2016 से अब तक भारत को कुल 278 सांस्कृतिक कलाकृतियां सौंपी हैं।

ये भी देखें 

मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट के चलते एयर इंडिया फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

यूपी ATS के घेरे में सीमा हैदर, पाक जासूस होने का शक

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का बयान कहा ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं’

हाथरस के मोहल्ले में लगी शिलापट्ट पर पर लिखा- नेता वोट मांगने न आएं!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें