24 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियाअमेरिका की अर्थव्यस्था में सुधार

अमेरिका की अर्थव्यस्था में सुधार

जारी आंकड़ों के अनुसार साल की तीसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी रफ्तार 2.6 प्रतिशत।

Google News Follow

Related

दुनिया के सबसे ताकतवर देश यानी अमेरिका के लिए एक राहत भारी खबर आई है। दरअसल ताजा आंकड़ों के अनुसार साल की तीसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी रफ्तार 2.6 प्रतिशत रही है। पिछली दो तिमाही में अमेरिका की अर्थव्यस्था चरमरा सी गई थी। जनवरी से मार्च और फिर अप्रैल से जून तक की तिमाही के दौरान अमेरिकी इकोनॉमी की वृद्धि दर निगेटिव थी। वहीं नए आंकड़ों के सामने आने के बाद बाइडेन सरकार ने राहत की सांस ली है। बता दें कि माना जाता है कि जब किसी देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर लगातार दो तिमाही के दौरान निगेटिव रहती है तो वह देश आर्थिक मंदी का शिकार हो जाता है।

बात यदि इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान की करें तो अमेरिकी की जीडीपी रफ्तार निगेटिव 1.6 प्रतिशत थी। जबकि साल की दूसरी तिमाही के दौरान अमेरिकी की जीडीपी निगेटिव 0.6 प्रतिशत थी। वहीं गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों में अभी भी बदलाव संभव है। बता दें कि सही आंकड़ा 30 नवबंर 2022 को जारी किया जाएगा। हालांकि इससे पहले जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि देश की अर्थव्यस्था पूरी तरह से मंदी की ओर नहीं जा रही है।

जबकि इसी जुलाई में बाइडेन ने बेरोजगारी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी। हालांकि, उन्हें इस बात का भी भरोसा था कि स्थितियों में सुधार अवश्य होगा। उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि हम मंदी की ओर जा रहे हैं।” वहीं अमेरिका मे पिछले 40 साल में मंहगाई सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं इसे नियंत्रित करने के लिए यूएस फेड ने ब्याज दरों को बढ़ा दिया था। जिसके बाद भारत सहित अन्य देशों के सेंट्रल बैंक ने भी अपने ब्याज दरों को बढ़ाया था।

ये भी देखें 

महज 45 दिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस का पद से इस्तीफा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें