32 C
Mumbai
Friday, October 18, 2024
होमदेश दुनियाअमेरिका का गन कल्‍चर बना उसके गले की हड्डी 2021 में जा...

अमेरिका का गन कल्‍चर बना उसके गले की हड्डी 2021 में जा चुकी हैं 450 लोगों की जानें

Google News Follow

Related

नई दिल्‍ली।  आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में मौजूदा वर्ष में अब तक करीब 450 लोगों की जान इसी गन कल्‍चर की वजह से गई है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह हथियार हासिल करने के लिए बनाए गए नियम है। कई बार इन्‍हें बदलने के लिए आवाज तो उठाई गई लेकिन हुआ कभी कुछ नहीं। इसमें भी एक सच्‍चाई है कि अमेरिका में हथियार अपनी सुरक्षा के नाम पर खरीदे जाते हैं लेकिन इनका ही इस्‍तेमाल दूसरों को खुलेआम मारने के लिए होता रहा है। अमेरिका में टेक्‍सास के ब्रायन में हुई गोलीबारी की घटना है, जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है,जबकि 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ये घटना एक इंडस्ट्रियल पार्क में हुई है।

वाशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक हमलावर ने ब्रायन के कस्‍टम केबिनेट प्‍लांट में दोपहर करीब ढाई बजे अंधाधुंध फायरिंग शुरू की थी। हमलावर यहीं पर काम करने वाला शख्‍स बताया गया है। इससे पहले 2 अप्रैल को केलीफॉर्निया के ओरेंज में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी जहां पर एक पुलिस के ऑफिस में हुई अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि अमेरिका में हथियारों की खरीद-फरोख्‍त पर न तो सख्‍ती है और न ही किसी तरह की कोई रोक नहीं है।

यही वजह है कि वहां पर कोई भी आसानी से हथियारों को हासिल कर सकता है। स्माल आर्म्स सर्वे 2011 के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में 100 में से 88 अमेरिकी नागरिकों के पास हथियार मौजूद हैं। वर्ष 2013 से 2018 के बीच अमेरिका में गोलीबारी की 291 घटनाएं सामने आई थीं।अमेरि का के द गन कंट्रोल एक्ट 1968 कानून के अनुसार किसी तरह का छोटा हथियार या राइफल खरीदने के लिए व्‍यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है। वहीं हैंडगन खरीदने के लिए व्‍यक्ति को कम से कम 21 वर्ष का होना चाहिए। फायर आर्म्‍स या कहें गन कल्‍चर को कम करने के लिए अमेरिका में किसी तरह की कोई संवेदनशीलता भी दिखाई नहीं देती है।

 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,347फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
183,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें