ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान मंगलवार (29 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भाषण के दौरान इस बात की पुष्टी की के ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों पाकिस्तानी आतंकी पहलगाम में 26 भारतीय पर्यटकों और एक स्थानियों को शामिल थे। इसके अलावा पिछले साल 1 अक्तूबर को गांदरबल ज़िले में सुरंग में काम करनेवाले 7 मजदूरों पर हमला करने वाली यही तीन आतंकी थे।
अमित शाह ने कहा, “कल ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ़ फैजल जट, अफ़ग़ान और जिब्रान तीन आतंकवादी सेना, सुरक्षा बल और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तोयबा के A श्रेणी का कमांडर था। यह सुलेमान पहलगाम और गगनगीर हमलें में लिप्त था, इसके ढेरों सबूत हमारी एजेंसीयों के पास था। अफ़ग़ान A श्रेणी का लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था, जिब्रान भी A श्रेणी का आतंकी था। जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे नागरिकों को प्रवासियों को मारा था, उन तीनों आतंकियों को मारा गया।” इस ऑपरेशन में शामिल सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में सभी जवानों का आभार व्यक्त किया है।
बता दें की, सोमवार (28 जुलाई) की सुबह सेना, सीआरपीएफ, और बीएसएफ के संयुक्त टीम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला करने वाले तीनों आतंकियों को श्रीनगर के लड़वास इलाके में न्याय तक पहुँचाया। इसके अलावा सेना ने इन आतंकियों से बरामद राइफलों की FSL की टेस्टींग भी की गई, और तीनों आतंकियों की पुष्टि भी हुई।
यह भी पढ़ें:
“…इसलिए अगले 20 साल विपक्ष में रहेंगे” अमित शाह का तीख़ा हमला !
ऑपरेशन महादेव: चीनी डिवाइस ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड का किया पर्दाफाश!
ऑपेरेशन सिंदूर चर्चा सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में बोलेेंगे अमित शाह!



