28 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमदेश दुनियाकेरल में बारिश से भारी तबाही, अब तक 18 लोगों की मौत,...

केरल में बारिश से भारी तबाही, अब तक 18 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन  

Google News Follow

Related

तिरुवंतपुरम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से राज्य में काफी हुए नुकसान हुआ है। वहीं बचाव दल मोर्चा संभाले हुए है। अब तक यहां 18 लोगों की जान जा चुकी है ,जबकि दर्जनों लोग लापता बताये जा रहे है। वहीं गृह मंत्री ने कहा है कि इस मुश्किल की घड़ी में  केंद्र केरल की हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केंद्र केरल की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी। बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पहले ही भेजा जा चुका है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’
बता दें कि केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को भारी बारिश हुई। इसकी वजह से कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और कई स्थानों पर भूस्खलन से कम से कम अब तक 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर से अधिक लोग लापता हैं। बारिश के कारण भयावह हुई स्थिति के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य के लिए सेना उतर चुकी है। देश के इस दक्षिणी राज्य में बारिश जनित घटनाओं की वजह से कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई विस्थापित हुए हैं। राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं और भूस्खलन की वजह से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव शेष दुनिया से कट गए हैं।
कोट्टयम, इडुकी और पथनमथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है जैसी स्थिति वर्ष 2018 और 2019 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान उत्पन्न हुई थी। बताया जा रहा है कि राज्य के पथनमथिट्टा, कोट्टायम इडुक्की आदि जिलों में रेड अलर्ट जारी  किया गया है। बता दें पथनमथिट्टा जिले में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से यहां की हालत ज्यादा दयनीय बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें