लगातार दूसरी बार कोपा अमरीका जीता अर्जेंटीना!

...इस बात ने कोपा फाइनल को और भी रोमांचकारी बना दिया...अर्जेंटीना के विश्वविख्यात फुटबॉल खिलाडी लिओनल मेस्सी भी इस मैच में जमकर खेल रहे थे। पर 66 वे मिनट में  चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

लगातार दूसरी बार कोपा अमरीका जीता अर्जेंटीना!

Argentina wins Copa America for the second consecutive time!

फीफा वर्ल्डकप में अपना लोहा मनवाने वाली अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने फ्लोरिडा में फिर एक बार अपना जलवा बिखेर दिया है। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमरीका फुटबॉल का ख़िताब अपने नाम किया है। आज (15 जुलाई) अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराते हुए कोपा अमरीका का कप अपने नाम किया है।

इससे पहले 2021 के कोपा कप में ब्राझिल को हराकर अर्जेंटीना अजेय साबित हुआ था। आज फ्लोरिडा के हार्डरॉक स्टेडियम पर यह फाइनल मैच खेला गया था। अर्जेंटीना ने यह कप 1-0 के साथ एक्स्ट्रा टाइम में गोल मार कर जीता। अपने 90 मिनट के फुट टाइम में दोनों दल बेहतरीन प्रदर्शन के एक दूसरे के सामने चुनौती दे रहे थे, जिसमें किसी भी टीम से गोल नहीं हुआ। मानों दोनों टीमें मैदान में लड़ने और लड़कर जितने के ही इरादे से आई थी। इस बात ने कोपा फाइनल को और भी रोमांचकारी बना दिया। 

अर्जेंटीना के विश्वविख्यात फुटबॉल खिलाडी लिओनल मेस्सी भी इस मैच में जमकर खेल रहे थे। पर 66 वे मिनट में  चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इस घटना के बाद उन्हें स्टैंड्स में भरी आँखों से देखा जा सकता था। इस बात का उनके टीम के खिलाड़ियों ने खेल पर कोई असर नहीं होने दिया। अंत में 112 मिनट वें मिनट पर अर्जेंटीना के लोटारो मार्टीनेझ ने गोल मारकर इस टूर्नामेंट का अपना पांचवा गोल हासिल किया। इसके बाद लोटारो को गोल्डन बूत से सन्मानित भी किया गया। 

यह भी पढ़े:

 

इमरान खान की पार्टी को पाकिस्तान में बैन किया जाएगा।

Exit mobile version