जम्मू कश्मीर में सेना ने मार गिराए चार आतंकवादी; भारतीय सेना के दो जवान शहीद!

शहीद हुए जवानों में एक 24 वर्षीय सेना जवान महाराष्ट्र के अकोला जिला से प्रवीण जंजाल भी था, जो 2019 से भारतीय सेना में भर्ती हुआ। प्रवीण की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी।

जम्मू कश्मीर में सेना ने मार गिराए चार आतंकवादी; भारतीय सेना के दो जवान शहीद!

Army killed four terrorists in Jammu and Kashmir; Two soldiers of Indian Army martyred!

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है की सेना और आतंकवादियों के बीच फायरिंग दोपहर से ही शुरू हो चुकी थी। दोपहर मोदेरगाम से इस फायरिंग की शुरुआत हुई, जिसमें सुरक्षा बल के बीच भारी गोलीबारी के बीच एक सेना का जवान गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर सामने आयी। कश्मीर पुलिस ने आगे जानकारी में बताया की चारों आतंकियों के शव उनके पास है परन्तु सम्पूर्ण प्रेस ब्रीफिंग ऑपरेशन के ख़त्म होते ही की जाएगी।

कुलगाम जिले के गावों में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए गहन छानबीन जारी थी, इस बीच आतंकवादि इन दो गांवों के दो घरों को कब्ज़ा कर बैठे थे। सेना की कॉम्बिंग ऑपरेशन के बीच घर में छिपे आंतकवादियों ने अंदर से सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी| सुरक्षा बलों की जबावी कार्रवाई में आतंकवादियों के कब्ज़ा किए घर को जवानों ने बमबारी से ध्वस्त कर दिया जिसमें दोनों आतंकवादियों की मौत हो हुई।

बताया जा रह है की शहीद हुए जवानों में एक 24 वर्षीय सेना जवान महाराष्ट्र के अकोला जिला से प्रवीण जंजाल भी थे, जो 2019 से भारतीय सेना में भर्ती हुए । प्रवीण की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी। फ़िलहाल प्रवीण के पीछे उसके परिवार में उनकी पत्नी, माँ – पिता, बड़े भाई है।

यह भी पढ़े –

हाथरस में भगदड़ के बाद मायावती की दलितों से अपील, कहा-अंबेडकर​ बताए रास्ते पर चलने की अपील की​!

Exit mobile version