23 C
Mumbai
Sunday, December 14, 2025
होमक्राईमनामाGorakhnath Temple Attack: मुर्तुजा की 5 दिन की बढ़ी ATS रिमांड

Gorakhnath Temple Attack: मुर्तुजा की 5 दिन की बढ़ी ATS रिमांड

मुर्तज़ा अहमद अब्बासी आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था।

Google News Follow

Related

सोमवार को गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है। बता दें इससे पहले आरोपी को 7 दिनों की रिमांड पर रखा गया था। दरअसल एटीएस मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। जज ने तमाम दलीलें सुनने के बाद मुर्तजा की रिमांड अवधि 5 दिन के लिए बढ़ा दी।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर ​​पर हुए हमले की घटना को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। ATS की पूछताछ में आरोपी मुर्तजा अपने बयान में कई राज खोल रहा है। कुछ दिन पहले खुलासा हुआ था कि मुर्तजा जेहादी ऐप बना रहा था। साथ ही इस मामले में हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आया है। मुर्तज़ा अहमद अब्बासी आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था।

बता दें कि मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में मुर्तजा पर दो केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास एक नहीं बल्कि तीन धारदार हथियार मिले थे। अब्बासी के पास दो बांका और एक चाकू मिला था।

इस हमलावर ने अपना पूरा नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है, जो कि गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मनीर अहमद का बेटा है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें-

 

श्रीलंका के बाद अब नेपाल पर आर्थिक संकट मंडराया !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,669फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें