Temple Attack: मुर्तुजा के चाचा से पूछताछ करेगी ATS, भेजा नोटिस

नोटिस भेजकर पूछताछ/बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ मुख्यालय पर बुलाया। यही नहीं पूछताछ में सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

Temple Attack: मुर्तुजा के चाचा से पूछताछ करेगी ATS, भेजा नोटिस

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तुजा अब्बासी के चाचा डॉ. खालिद अब्बासी को अभी एटीएस से क्लीनचिट नहीं मिली है। डॉ. अब्बासी से पूछताछ के लिए एटीएस ने एक और नोटिस भेजा है। कैंट थाने की पुलिस के जरिए उन्हें यह नोटिस रिसीव कराई गई है। नोटिस मिलने के साथ ही एक बार फिर डॉ. अब्बासी ने उम्र का हवाला देकर गोरखपुर में ही पूछताछ के लिए एटीएस से आग्रह किया है।

गौरतलब है कि मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। यही नहीं मुर्तजा के माता-पिता से भी लंबी पूछताछ हुई। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि डॉ. अब्बासी से फोन पर बात होने के बाद ही मुर्तजा घर से भागा था और फिर तीन अप्रैल की देर शाम उसने घटना को अंजाम दिया था।

मंदिर हमले और मुर्तुजा की छानबीन को लेकर एटीएस के इंस्पेक्टर ने डॉ. खालिद अब्बासी को धारा 160 के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ/बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ मुख्यालय पर बुलाया। यही नहीं पूछताछ में सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

डॉ. अब्बासी ने नोटिस मिलने के बाद एटीएस के अफसरों को ई-मेल के जरिए बताया कि उनकी उम्र 65 साल से अधिक है, जबकि जिस धारा के तहत नोटिस देकर उन्हें बुलाया जा रहा है उसमें कानून कहता है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति से उसके गृह जिले में ही पूछताछ ​​की जाए। डॉ. अब्बासी ने एटीएस को ई-मेल करने के साथ ही गोरखपुर स्थित कार्यालय पर पहुंच कर यहीं पूछताछ करने का आग्रह भी किया। पर यहां मौजूद पुलिसवालों ने इससे इंकार कर दिया।

उधर, मुर्तुजा को जब एटीएस ने 11 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की कस्टडी रिमांड फिर मिलने के बाद दो दिन तक गोरखपुर कार्यालय पर ही उससे पूछताछ करती रही तो इस दौरान भी डॉक्टर अब्बासी खुद के बुलाए जाने का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें यहां नहीं बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर डॉ. अब्बासी के पास नोटिस पहुंचा है। इस बार कैंट थाने की पुलिस के जरिये उन्हें एटीएस ने नोटिस भि‍जवाया है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Violence: बुलडोजर मामले में BJP और AAP पर बरसे ओवैसी

Exit mobile version